ADVERTISEMENTREMOVE AD

Engineer’s Day:राजनीति और फिल्मों से क्रिकेट तक,इंजीनियरों का जलवा

चेतन भगत, अश्विन समेत कुछ ऐसे इंजीनियर्स से मिलिए जिन्होंने अपने क्षेत्रों में नए मुकाम बनाए हैं

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

[ये आर्टिकल क्‍विंट हिंदी पर पहली बार 14 सितंबर, 2017 को पब्‍ल‍िश किया गया था. इंजीनियर्स डे (15 सितंबर) के मौके पर हम फिर से इसे पाठकों के लिए पेश कर रहे हैं ]

फिल्म, सिनेमा, क्रिकेट या फिर राजनीति हर क्षेत्र में आपको इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके युवा मिल जाएंगे. जहां इंजीनियरिंग की जॉब ढूंढ़ने पर भी नहीं मिलती, वहां इंजीनियर जरूर मिल जाते हैं.

आजकल तो लोग ऐसा भी मानते हैं कि इंजीनियरिंग स्टूडेंट पढ़ाई खत्म होने के बाद सोचते हैं कि आखिर पेशा कौन सा चुनना है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेकिन एक बात तो आपको भी माननी होगी कि इंजीनियर्स जिस पेशे में हैं उस पेशे के वो बड़े नाम हैं. 'बाहुबली' प्रभास और अरविंद केजरीवाल से तो हर कोई वाकिफ है. चाहे देश में नई तरह की फिल्मों की बात हो, या नई तरह की राजनीति की बात, इंजीनियर्स का नाम सबसे पहले आता है.

‘इंजीनियर्स डे’ पर आपको मिलाते हैं कुछ ऐसे ही इंजीनियर्स से जिन्होंने अपने-अपने पेशे की परिभाषा ही बदल दी:

राजनीति के सूरमा हैं ये ‘इंजीनियर’

अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली

देश को भ्रष्टाचार से 'आजादी' दिलाने के वादे के साथ राजनीति में उतरने वाले केजरीवाल आज दिल्ली के सीएम हैं. आईआईटी खड़गपुर से पासआउट केजरीवाल अपने अलग-अलग तरीके के प्रयोगों के लिए भी जाने जाते हैं.

केजरीवाल ने सोशल मीडिया कैंपेन की परिभाषा बदल दी, उनके धरना देने और भाषण का स्टाइल भी एक 'इंजीनियर' क्लास की क्रिएटिविटी दिखाता है. कह सकते हैं कि देश के सबसे मशहूर नेताओं में 'इंजीनियर' अरविंद केजरीवाल का नाम सबसे ऊपर गिना जाता है.

देश की राजनीति में दखल रखने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. नीतीश कुमार को बिहार की तस्वीर बदल देने के लिए राजनीति हलकों में सुशासन बाबू के नाम से पहचाना जाता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

किताबों के 'बादशाह' हैं ये इंजीनियर

चेतन भगत, लेखक- हाफ गर्लफ्रेंड, टू स्टेट्स

युवाओं को नॉवेल पढ़ने का चस्का लगाने वाले हैं- 'इंजीनियर' चेतन भगत. भगत ने अपनी किताबों में भारी भरकम साहित्यिक अंग्रेजी की जगह आसान शब्दों का इस्तेमाल किया. नतीजा सबके सामने था. इस क्रिएटिविटी के बाद चेतन देश में सबसे मशहूर उपन्यासकार बने.

आज चेतन की कई किताबों पर फिल्में बन चुकी हैं. थ्री इडियट्स, टू स्टेट्स जैसी सुपरहिट फिल्में चेतन भगत के ही दिमाग की उपज थी. चेतन की एक और किताब ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ पर इसी साल फिल्म बनी थी.

दुर्जॉय दत्ता, 15 से ज्यादा किताबों के लेखक

2008 में दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान ही दत्ता ने अपनी पहली किताब- 'ऑफ कोर्स आई लव यू' लिख दी थी. इस किताब ने युवाओं में खासी लोकप्रियता हासिल की थी. दत्ता ने इसके बाद कई और किताबें औैर लिखीं, साथ ही कई टेलीविजन शो की स्क्रिप्ट भी लिखी. दिलचस्प किताबों को लिखने के साथ ही साथ दत्ता सोशल मीडिया मार्केटिंग के भी बादशाह हैं.

इन दोनों के अलावा कई और इंजीनियर्स ने देश में नॉवेल राइटिंग का टेस्ट चेंज किया है. रविंद्र सिंह, सुदीप नागरकर कुछ ऐसे ही नाम हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिनेमा के 'बाहुबली' हैं ये अभिनेता

प्रभास, 'बाहुबली' के लीड एक्टर

भारतीय सिनेमा में शाहकार बन चुकी फिल्म 'बाहुबली' के बाहुबली यानी प्रभास ने भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वो बीटेक कर चुके हैं. लेकिन परिवार का फिल्मों से जुड़ाव उन्हें एक्टिंग के पेशे में खींच लाया.

अब इससे बड़ा उदाहरण क्या होगा कि इस इंजीनियर की फिल्म ने भारतीय सिनेमा का फ्लेवर ही बदल डाला है.

माधवन, बॉलीवुड अभिनेता

फिल्म थ्री इडियट्स में एक इंजीनियर का रोल निभाने वाले माधवन ने इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की है. साथ ही माधवन नेशनल कैडेट कोर (NCC) की तरफ से भारत का प्रतिनिधित्व ब्रिटेन में भी कर चुके हैं.

बॉलीवुड में माधवन ने बतौर चॉकलेटी हीरो एंट्री ली थी लेकिन इसके बाद उन्होंने हर तरह के किरदार निभाए. तनु वेड्स मनु में एक आशिक का किरदार तो साला खड़ूस में एक कड़क कोच का किरदार, हर किरदार में माधवन ने अपना जलवा बिखेरा है.

दिलवाले, हीरोपंती, राब्ता जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुकी कृति सैनन भी इंजीनियर हैं. उन्होंने नोएडा के एक प्राइवेट कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बीटेक किया है. फिलहाल वो बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रिकेट के 'सिकंदर' हैं ये इंजीनियर्स

रविचंद्रन अश्विन, ऑलराउंडर, क्रिकेट टीम इंडिया

टीम इंडिया के सबसे उजले सितारों में शुमार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने इंफॉरमेशन टेक्नॉलजी में बीटेक किया है. पढ़ाई के बाद उन्होंने एक सॉफ्टवेयर कंपनी में कुछ दिन काम भी किया था.

लेकिन पैशन और प्रोफेशन अलग होने से बात नहीं बन पाई. अपने शौक को करियर बनाने की ही धुन ने उन्हें क्रिकेटर बनाया.

अश्विन के नाम कई बड़े क्रिकेट रिकॉर्ड्स दर्ज हैं. अपनी कैरम बॉल से बड़े-बड़े बल्लेबाजों के पसीने छुड़ाने वाले अश्विन बल्लेबाजी से भी धमाल करते नजर आते हैं. 'इंजीनियर' अश्विन दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में शुमार हैं और उनका इंजीनियरिंग करियर से लेकर क्रिकेटर बनने तक का सफर भी इस बात की तस्दीक करता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×