महिलाओं का खास त्योहार तीज जल्द ही आ रहा है. ये उत्तर भारत की महिलाओं का धार्मिक त्यौहार ही नहीं बल्कि प्राकृतिक उत्सव मनाने का खास दिन माना जाता है, जब महिलाएं दुल्हन की तरह सजती और संवरती हैं. इस त्यौहार में महिलाएं मेहंदी, चूड़ियां, बिंदी और सिंदूर लगाकर तैयार होती हैं. इस खास मौके पर मेकअप के कुछ टिप्स को अपनाकर आप और भी हसीन दिख सकती हैं.
बनाएं घरेलू उपटन
दो चम्मच चोकर में एक चम्मच बादाम तेल, दही, शहद और गुलाब जल मिला लें. इसमें आप सूखे पुदीने की पत्तियों का पाउडर भी मिलाएं. इस पेस्ट को आंखों और होठों को छोड़कर बाकी पूरे चेहरे पर लगा लें. इसे चेहरे पर 30 मिनट तक लगा रहने दें और बाद में ताजे पानी से धो लें.
बालों के लिए भी नेचुरल प्रोडक्ट्स
तीज के त्यौहार में बालों की सुंदरता के लिए शुद्ध नारियल तेल को गर्म करके इसे बालों और स्कल्प पर लगा लीजिए. इसके बाद एक तौलिए को गर्म पानी में डुबोकर उसे निचोड़ लें और उस तोलिये को पगड़ी की तरह 5 मिनट तक सिर पर लपेट लीजिए. इस प्रक्रिया को 3-4 बार दोहराइए. इससे बालों और स्कल्प को तेल को थामें रखने में मदद मिलती है. इस तरह तेल को एक घंटे तक बालों में लगाने के बाद बालों को साफ पानी से धो लें.
कैसा रखें मेकअप
तीज जैसे त्यौहार में आपको चमकीले रंगों की जरूरत होती है. तो जानिए की आप कैसे अपनी सुंदरता को बढ़ाकर सबसे अलग लग सकती हैं.
सबसे पहले अपनी त्वचा को साफ कर इस पर माॅइस्वराइजर लगाएं. ऑयली स्किन के लिए अस्ट्रिजेंट लोशन का उपयोग करें. कुछ मिनटों के बाद स्किन के दाग धब्बों को कंसीलर से कवर करें.
अगर आपकी त्वचा काफी साफ है तो हल्दी गुलाबी टोन वाले मटमैले रंग के फांउडेशन को अप्लाई करें. सांवले रंग वाली महिलाओं के लिए भूरे मटमैले फांउडेशन से ज्यादा ग्लो पा सकती हैं. तीज जैसे त्यौहार के लिए आप गोल्ड फांउडेशन का चयन भी कर सकती हैं. इसे चेहरे पर लगाकर गीले स्पंज से लगाएं. गालों को ब्लशर से हाइलाइट भी कर सकते हैं. रात के समय ब्लशर रंगों का होठों के रंगों से मेल जरूरी नहीं हैं, लेकिन टोन का रंग सामान्य एक जैसा होना चाहिए. अगर आपने नांरगी लिपस्टिक लगाई है, तो गुलाबी ब्लश से दूर रहिए.
सामान्य भारतीय रंग के लिए आप लिपस्टिक में मूंगियां, लाल, गहरे लाल रंग की शेड की लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकती है. गहरा गुलाबी रंग भी काफी जचता है. ज्यादातर त्वचा के रंगों में नारंगी शेड भी अच्छा लगता है
किसी भी भारतीय त्यौहार में बिंदी सौंदर्य का अभिन्न अंग मानी जाती है. अपनी पोशाक से मिलती जुलती चमकती बिंदी का जरूर लगाएं. चमकीले रत्नों से जड़ित और चमकीले रंगों वाली बिंदी काफी आर्कषक दिखती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)