ADVERTISEMENTREMOVE AD

Father’s Day: 20 कोट्स, शेयर कर अपने प्यारे पापा को करें विश 

Happy Father’s Day Quotes: पहला फादर्स डे 19 जून, 1910 को मनाया गया था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Happy Father’s Day 2021: फादर्स डे की तारीख हर साल अलग होती है. ज्यादातर देशों में फादर्स डे जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है. इस साल फादर्स डे 20 जून को मनाया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहला फादर्स डे 19 जून, 1910 को मनाया गया था. जिसके बाद 1 मई, 1972 को अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने फादर्स डे मनाने का ऐलान किया था. जिसके बाद अमेरिका में आधिकारिक तौर पर पहली बार फादर्स डे 18 जून, 1972 को मनाया गया.

कहां कब मनाया जाता फादर्स डे

फादर्स डे अलग-अलग देशों में अलग-अलग दिन मनाया जाता है. भारत, अमेरिका समेत कुछ देशों में फादर्स डे जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है. वहीं पुर्तगाल, स्पेन, क्रोएशिया और इटली समेत कई देशों ने 19 मार्च को फादर्स डे मनाया. ऐसे ही ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिजी और पापुआ न्यू गिनी में, फादर्स डे सितंबर के महीने में मनाया जाता है.

Happy Father’s Day Quotes

वैसे तो पिता के प्यार का कोई मोल नहीं होता, लेकिन हम आपके लिए 20 ऐसे कोट्स लेकर आए हैं जिन्हें शेयर कर आप फादर्स डे के दिन अपने पापा को स्पेशल फील करा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में, मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में.
  • मेरी छोटी छोटी ख्वाइश पर, तुम जान लुटाते हो पापा.
  • मेरी शौहरत मेरे पिता की वजह से है.
  • काश मैं इस काबिल बन जाऊं कि, मेरे पापा मेरे नाम से जाना जाए.
  • पापा का प्यार निराला है, पापा के साथ रिश्ता न्यारा है, इस रिश्ते जैसा कोई और नहीं यही रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा है.
  • जलती धूप में वो आरामदायक छांव है, मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाला पांव है, मिलती है जिंदगी में हर ख़ुशी उसके होने से, कभी भी उल्टा नहीं पड़ता ‘पिता’ वो दांव है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • अगर मैं रास्ता भटक जाऊं, तो मुझे फिर राह दिखना आपकी जरुरत मुझे हर कदम पर होगी, नहीं है कोई दूजा आपसे बेहतर चाहने वाला.
  • मेरा साहस, मेरा सम्मान है पिता, मेरी ताकत, मेरी पहचान है पिता.
  • पापा है मोहब्बत का नाम, पापा को हजारों सलाम, कर दे फिदा जिंदगी अगर जो बच्चें के नाम.
  • बिन बताए वो हर बात जान लेते हैं, मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते हैं.
  • मां बाप पेड़ की तरह होते हैं, जो अपनी पूरी जिंदगी, हमारी खुशी के लिए जीते हैं, आज वह बूढ़े हो गए तो क्या हुआ, छांव तो आज भी उतनी ही ठंडी देते हैं.
  • पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है , तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है , जिंदगी में पित क होना जरूरी है , पिता के साथ से हर राह आसान होती है.
  • अज़ीज भी वो है, नसीब भी वो है, दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी क्यों की खुदा भी वो है, और तक़दीर भी वो है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • पापा ने ही तो सिखलाया, हर मुश्किल में बन कर साया, जीवन जीना क्या होता है, जब दुनिया में कोई आया.
  • आपके ही नाम से जाना जाता हूँ पापा, भला इस से बड़ी शोहरत मेरे लिए क्या होगी.
  • आज भी मेरी फरमाइशें कम नही होती, तंगी के आलम में भी, पापा की आँखें कभी नम नहीं होती.
  • जब एक पिता पुत्र को देता है तो दोनों हँसते हैं, जब एक पुत्र पिता को देता है तो दोनों रोते हैं.
  • पापा आप मेरा वो गुरूर है जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता.
  • मुझे लगता है कि पिता एक ऐसा व्यक्ति है, जो बिना शर्त प्यार करता है, इसका कोई पूर्ण सूत्र नहीं है कि पिता कौन हो सकता है.
  • पिता, पिताजी, पापा, चाहे आप उन्हें जो भी बुलायें, वे हमारे जीवन को प्रेरणा देते हैं और वे वह व्यक्ति हैं, जिन्हें हम आदर देते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×