ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना के साए में कैसे मनाएं दिवाली, इन बातों का रखें ख्याल

इस दिवाली इन चीजों का ख्याल रखेंगे तो खुशियां हो जाएंगी दोगुनी.

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना के साए के बीच इस बार लोग दिवाली मना रहे हैं. महीनों बाद लोग खुलकर खरीदारी कर रहें हैं. त्योहारों को भी लेकर लोगों में क्रेज देखने को मिल रहा है. इस दिवाली पर प्रदूषण और कोविड का खतरा भी बरकरार है.

प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली और राजस्थान समेत कई राज्यों में पटाखों पर बैन लगा दिया गया है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने कर्नाटक और तमिलनाडु सहित 18 राज्यों को पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के लिए नोटिस जारी किया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के रिकॉर्ड के अनुसार, एनजीटी बेंच का मानना है कि इन राज्यों में 122 शहरों में हवा की गुणवत्ता एक अनुकूल सीमा से नीचे है. कुछ राज्यों ने पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया है,

ग्रीन पटाखे दिखने, जलाने और आवाज में सामान्य पटाखों की तरह ही होते हैं, लेकिन इनसे प्रदूषण कम होता है. सामान्य पटाखों की तुलना में इन्हें जलाने पर 40 से 50 फीसदी तक कम हानिकारक गैस पैदा होते हैं

खुशियों भरी और सेफ दिवाली मनाने के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.

  • पटाखे जलाते समय उचित दूरी बनाए रखें. इस दौरान ध्यान दें कि कोई कैंडल, माचिस या दिया आसपास न रखी हो इससे आग लगने का डर होता है.
  • कही किनारे दो बाल्टी पानी जरूर रखें. अगर कोई दुर्घटना होती है तो उसका तुरंत प्रयोग किया जा सके.
  • फर्स्ट एड को साथ में रखना न भूले. कोई गंभीर रूप से जल जाता है तो उसे कंबल में लपेटकर अस्पताल पहुंचाए.
  • मास्क पहनना बिल्कुल भी न भूले क्योंकि खतरा अभी टला नहीं है. सैनिटाइजर यूज करने के बाद पटाखे न जलाए.
  • श्वास संबंधित बीमारी है तो बाहर न निकलें.
  • भीड़भाड़ से दूरी बनाए रखें और एक बार में सिर्फ एक व्यक्ति ही पटाखे जलाए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×