आज लोगों में बाल झड़ने की समस्या तेजी से बढ़ रही है और इस समस्या के भी कई कारण हैं जिनमें से सबसे बड़ा कारण है बालों की सही देखभाल न करना और खूबसूरत दिखने के लिए तरह-तरह के हेयर कलर, तेल, क्रीम का इस्तेमाल. लेकिन इनसे होने वाले नुकसान पर हमारा ध्यान नहीं जाता.
एक्सपर्ट का कहना है कि हेयर केयर जरूरी तो है लेकिन जरूरी नहीं कि केमिकल क्रीम या प्रोडेक्ट इस्तेमाल किए जाएं, बाजार में नो अमोनिया या नेचुरल हेयर कलर भी मौजूद हैं जो बालों को नुकसान नहीं पहुंचाते .
खूबसूरत लुक के साथ बालों के लिए फायदेमंद
हेयर एक्सपर्ट आशीष गुप्ता बताते हैं कि हेयरफॉल इन दिनों लोगों के बीच होने वाली चिंताओं का प्रमुख कारण है. ऐसे में नैचुरल रंगों का उपयोग करने के काफी फायदे हैं, जिनसे खूबसूरत लुक तो मिलता ही है, साथ ही बालों को नुकसान नहीं होता.
उन्होंने बताया कि बालों से संबंधित समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हमने नो अमोनिया हेयर केयर सीरीज मार्केट में उतारी है, जिसमें हिना के पोषक कलर हैं. ये नैचुरल हैं और किसी तरह का केमिकल इनमें शामिल नहीं है. साथ ही हिना की मौजूदगी लोगों के लिए रंग विकल्पों में से एक विकल्प भी देता है.
सफेद बालों को छिपाने और बालों को नया स्टाइल और लुक देने के लिए हेयर कलर का चलन तेजी से बढ़ रहा है
आशीष गुप्ता ने कहा कि कुछ व्यक्तियों की त्वचा काफी सेंसेटिव होती है, ऐसे लोगों को केवल नैचुरल रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए. बाजार में मौजूद कलरमेट की नई रेंज लोगों को एक नैचुरल हेयर कलर सोल्यूशन प्रदान करती है.
इन कलर्स का काम अद्भुत है, ये बालों के आस-पास शील्ड बनाता है, एक सेफ कोटिंग देता है, जिससे बालों को होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है.जबकि केमिकल तत्वों वाली क्रीम से खुजली, सूजन जैसी समस्याएं होने की संभावना ज्यादा है
उन्होंने कहा कि हम मानते हैं कि बालों का रंग व्यक्तित्व को बढ़ाता है, लेकिन आज भी बहुत से लोगों को बालों के नुकसान का डर रहता है और वे इसका उपयोग करने से बचते हैं, जो कि गलत धारणा है.
कलरमेट की पाउडर कलर रेंज इस को हल करते हुए लोगों को एक नेचुरल रंग का ऑप्शन देता है. पाउडर कलर बालों और यूजर्स के लिए सबसे अच्छा और आसान उपाय है, जो बालों को जीवन को नई उमंग प्रदान करते हैं.
ये भी पढ़ें- गर्मी का सीजन और रमजान, ना भूलें इनका इस्तेमाल.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)