ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bhai Dooj 2022: भाई दूज की इन मैसेज, कोट्स से दें शुभकामनाएं

Bhai Dooj 2022: भैय्या दूज को भाऊ बीज, भाई दूज, भात्र द्वितीया और भतरु द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Bhai Dooj Muhurat 2022: भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक भाई दूज का त्योहार दिवाली के तीसरे दिन मनाया जाता है. जो कि इस साल 26 अक्टूबर को मनाया जाएगा. भैय्या दूज के दिन बहनें अपने भाइयों को टीका कर उनके लम्बे और खुशहाल जीवन की प्रार्थना करती हैं, बदले में भाई अपनी बहनों को उपहार प्रदान करते हैं. भैय्या दूज को भाऊ बीज, भाई दूज, भात्र द्वितीया और भतरु द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भाई दूज के दिन लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं. ऐसे में हम आपके लिए Wishes, images, quotes, WhatsApp status, stickers, messages and photos लेकर आए है जिन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर आप इस दिन की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

Happy Bhai Dooj 2022: Wishes, quotes, WhatsApp status, stickers, messages

1. लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,

सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,

चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,

बधाई हो आपको, भैया दूज का त्योहार

हैप्पी भाई-दूज

2. हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई

मेरी मां का दुलारा हैं मेरा भाई

न देना उसे कोई कष्ट भगवान

जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन.

Happy Bhai Dooj

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. भैया दूज का त्योहार है,

भाई को तिलक लगाने के लिए बहना तैयार है

जल्दी से लगवा लो तिलक मेरे भैया,

आपसे गिफ्ट लेने के लिए ये बहना तैयार है.

Happy Bhai Dooj

4. बहन चाहे भाई का प्यार,

नहीं चाहे महंगे उपहार,

रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,

मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार.

Happy Bhai Dooj

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. आए ये दिन जिसका थे इंतज़ार

कर लूंगी अब मैं भी अपने भाई का दीदार

आ गया है दिन भाई दूज का

मिल जाएंगी आज मुझे ख़ुशिया हज़ार.

Happy Bhai Dooj

6. भाईदूज का त्योहार है, भईया जल्दी आओ,

अपनी प्यारी बहना से तिलक लगवाओं.

Happy Bhai Dooj

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. थाल सजा कर बैठी हूं अंगना

तू आजा अब इंतजार नहीं करना

मत डर अब तू इस दुनियाँ से

लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे

Happy Bhai Dooj

8. चंदन का टीका रेशम का धागा,

सावन की सुगंध बारिश की फुहार

भाई की उम्मीद बहना का प्यार,

मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार

हैप्पी भाई दूज

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9. दिवाली का महापर्व आया, झूम रहा संसार,

सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,

चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,

बधाई हो आपको, भैया दूज का त्योहार.

Happy Bhai Dooj

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×