ADVERTISEMENTREMOVE AD

Promise Day Wishes 2023 SMS Shayari in Hindi: प्रॉमिस डे शायरी, कोट्स, ईमेज

Promise Day Wishes: वैलेंटाइन वीक में हर साल 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Happy Promise Day 2023: वैलेंटाइन वीक में हर साल 11 फरवरी को प्रॉमिस डे (Promise Day Wishes) मनाया जाता हैं, इस दिन का इंतजार हर प्रेमी जोड़े को रहता है. इस दिन प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरो से अपने प्यार की कसमें खाते हैं, मतलब वादे करते हैं. वादा आपके रिलेशनशिप को मजबूत करता हैं और भविष्य में साथ देने का एहसास दिलाता हैं. ऐसे में हम आपके लिए कुछ शायरी, रोमांटिक मैसेज, कोट्स और इमेजेस लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने पार्टनर को शेयर कर अपने प्यार के अहसास को और भी मजबूत कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Happy Promise Day Wishes SMS Shayari in Hindi

1. वादा क्या होता है?

वादा वो होता है

जो तोड़ा न जाए और

कभी जुदाई ना आए.

Happy Promise Day

2. ये वादा हैं हमारा,

ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा

जो गए तुम हम भूल कर कहीं,

ले आएंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा

Happy Promise Day

3. किसी की मोहब्बत तभी पूरी होती है जब तक उसमें शर्तें नहीं होती,

एहसास और ख्याल तब तक मुकम्मल नहीं होते,

जब तक उसमें वादें और कसमें नहीं होती.

Happy Promise Day

4. निभाएंगे ये रिश्ता मरते दम तक

हसाएंगे आपको खुशी से गम तक,

दोस्त वादा है तुझसे, कभी ना छोड़ के जायेंगे

रहेंगे तुम्हारे साथ आखिरी दम तक.

Happy Promise Day

5. प्रॉमिस डे पर मेरा तुझसे है वादा

इस जिंदगीभर मुझे बस तुझे है चाहना

वादा है तुमसे सनम

जब तक रहेगा साथ

ये प्यार न होगा कम

Happy Promise day

6. साथ रहने की formality नहीं,

साथ निभाने का promise करो.

Happy Promise Day

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. मेरा promise है,

वक्त चाहे अच्छा हो या बुरा,

हमेशा आप के साथ रहुँगा,

love you Forever.

Happy Promise Day

8. अपने से कभी जुदा ना होने दूँगा,

हर दिन प्यार से भरा होगा,

प्यार ही प्यार होगा,

सुबह से शाम तक शाम से सुबह तक,

I Love You माई स्वीट जान.

Happy Promise day

9. कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा,

एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×