ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाली तीज: कैसे हुई शुरुआत, क्‍यों मनाते हैं ये त्‍योहार?

हरियाली तीज श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सावन का महीना आते ही त्योहारों का सिलसिला शुरू हो जाता है. सावन में ही हरतालिका तीज यानी हरियाली तीज भी मनाई जाती है. इस त्योहार को महिलाएं मनचाहा वर और सौभाग्य पाने के लिए मनाती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये त्योहार हर साल सावन शुक्ल पक्ष की तृतीया के दिन मनाया जाता है. इसे हरियाली तीज नाम दिया गया है.

मान्यता है कि इस दिन माता पार्वती ने कठोर तपस्या से भगवान शिव को पति के रूप में पाया था. लड़किया और विवाहित महिलाएं इस दिन उपवास रखती हैं. इस दिन श्रृंगार करने के बाद पेड़, नदी और जल के देवता वरुण की पूजा की जाती है.

क्यों मनाया जाता है 'हरियाली तीज'

कहा जाता है कि इस दिन माता पार्वती सैकड़ों साल की साधना के बाद भगवान शिव से मिली थीं. यह भी कहा जाता है कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए 107 बार जन्म लिया, फिर भी माता को पति के रूप में शिव मिल न सके.

माता पार्वती ने 108वीं बार जब जन्म लिया और हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में घोर तपस्या की. पुराणों की कथा के अनुसार, श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया को भगवान शिव देवी पार्वती की तपस्या से प्रसन्न हुए और उन्हें दर्शन दिए, साथ ही उन्हें अपनी पत्नी बनाने का वरदान दिया था.

0
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्य रस्में

इस उत्सव को हम मेंहदी रस्म भी कह सकते हैं. महिलाएं इस दिन अपने हाथों और पैरों में मेंहदी रचाती हैं. सुहागिन महिलाएं मेंहदी रचाने के बाद अपने कुल की बुजुर्ग महिलाओं से आशीर्वाद लेती हैं, ये परम्परा है. इस दिन झूला-झूलने का भी रिवाज है.

कहां मनाया जाता है ये पर्व

हरियाली तीज का उत्सव भारत के कई भागों में मनाया जाता है, लेकिन राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में इसकी खूब धूम देखने को मिलती है.

तीज पूजा की विधि

हरियाली तीज के दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. इस दिन महिलाओं के मायके से श्रृंगार का सामान और मिठाइयां आदि उनके ससुराल भेजा जाता है. हरियाली तीज के दिन महिलाएं सुबह स्नान करने के बाद सोलह श्रृंगार करके निर्जला व्रत रखती हैं. इसके बाद पूरी रात जागरण करके मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा-अर्चना करती हैं.

पूजा के अंत में तीज की कथा सुनी जाती है. इसके बाद ही महिलाएं अपना व्रत समाप्‍त करती हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×