ADVERTISEMENTREMOVE AD

PQWL, TQWL, PQ.. ट्रेन के टिकट पर लिखे अक्षरों और रेलवे से जुडे़ कोड का मतलब

PNR स्टेट्स चेक करते हैं उस पर कई शॉर्ट वर्ड लिखें होते हैं जैसे - PQWL CNF RAC आपको पता है इनका मतलब क्या है?

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आपने कभी भारतीय रेलवे (Indian Railways) में सफर किया है और टिकट बुक किया हो तो आपने देखा होगा कि उसपर कई कोड लिखे होते हैं यानी शॉर्ट फॉर्म. WL, AC2 जैसी चीजों का मतलब आप जरूर जानते होंगे लेकिन कई ऐसे शॉर्ट फॉर्म हैं जिनका मतलब कई बार समझ नहीं आता. हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में इनका मतलब समझा रहे हैं. क्योंकि ये सुगम यात्रा के लिए जानना जरूरी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

AC: एयर कंडीशंड

ACC: एयर कंडीशंड कोच

ACCC: एयर कंडीशंड चेयर कार

CC: चेयर कार

ECC: एक्जीक्यूटिव चेयर कार

EQ: इमरजेंसी कोटा

EXP: एक्सप्रेस

ETA: एस्टिमेट टाइम अराइवल

0

F: फॉरवार्ड जर्नी

FC: फर्स्ट क्लास

FEDL: फुल्ली इलेक्ट्रिफाइड डबल लाइन

FT: फॉरेन टूरिस्ट

JN: जंक्शन

LB: लोअर बर्थ

LQ: लेडीज कोटा

LC: लेवल क्रॉसिंग

PNR स्टेट्स चेक करते हैं उस पर कई शॉर्ट वर्ड लिखें होते हैं जैसे - PQWL CNF RAC आपको पता है इनका मतलब क्या है?

MB: मिडिल बर्थ

M/E: मेल/एक्सप्रेस

M/L: मेन लाइन

NTES: नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम

NV: नॉन वेजिटेरियन

PCV: यात्री कोचिंग वाहन

PF: प्लेटफॉर्म

PH: पैसेंजर हॉल्ट

PQ: जमा कोटा

PQWL: पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट

PNR: यात्री नाम रिकॉर्ड

PS: यात्री सुविधा

R: रिटन जर्नी

RA: रनिंग एलाउंस

RAJ: राजधानी एक्सप्रेस

RAC: रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन

ROB: रेलवे ओवर ब्रिज

RRF:रेलवे रिजर्व फंड

RPF: रेलवे पेंशन फंड

RR: रेलवे रिसीप्ट

SM: स्टेशन मास्टर

SLB:साइड लोअर बर्थ

TQ: तत्काल कोटा

UB: अपर बर्थ

V: वेजिटेरियन

VLRR:वेजिटेरियन लाइट रिफ्रेशमेंट रूम

WL: वेटिंग लिस्ट

WM: वर्क्स मैनेजर

W/T: विदाउट टिकट

2T: टू टायर

3T: थ्री टायर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

CC: इस कोच को चेयर कार भी कहते हैं, लेकिन इस कोच में बैठने के लिए आपको रिजर्वेशन कराना पड़ता है. ये कोच जनरल के मुकाबले ज्यादा आरामदायक रहता है.

AC: ये कोच एयर कंडीशंड रहता है,और ये बाकी कोच से अलग होता है. इसके लिए आपको रिजर्वेशन कराना पड़ता है और टिकट थोड़ा महंगी होत है.

UR: यह सामान्य कोच होता है, इसके लिए आप तुरंत टिकट ले सकते हैं, यह कोच छोटी सफर के लिए सही रहती है. इस कोच के लिए आपको रिजर्वेशन नहीं कराना पड़ता है.

WL: जब आप अपना टिकट बुक करते हैं और उस पर देखते है कि WL लिखा है. यानी आपका टिकट कंफर्म नहीं हुआ है.

NTES: यह भारतीय रेलवे की एक एप है, जिसमें आप अपने ट्रेन की इंक्वायरी कर सकते हैं. इसके जरिए आप ट्रेन की लाइव लोकेशन भी देख सकते हैं, इतना ही नहीं कैंसल हुई ट्रेनों की भी जानकारी इस एप के जरिए मिलती है.

EQ: इमरजेंसी कोटा,यह रेलवे के खास अधिकारियों के लिए बनाया गया था. बाद में इसे सिविल सेवा, सांसदों के लिए भी जोड़ दिया गया है. इसमें आम जनता भी सफर कर सकती है. लेकिन अपने क्षेत्र के सांसद या विधायक की सिफारिश पर.

RAC: रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन में एक ही बर्थ पर दो यात्रियों को सफर करने की अनुमति दी जाती है,और अगर वो सफर न कर रहें हो तो उनकी बर्थ किसी और को दे दी जाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

PNR: यह एक दस डिजिट का कोड होता है, जिससे ट्रेन के आगमन और प्रस्थान की जानकारी जानी जाती है. इससे बुकिंग स्टेटस की भी जानकारी मिलती है.

MB: यदि आपके बर्थ नंबर के सामने MB लिखा है. इसका मतलब आपकी मिडिल सीट है, जो अपर और लोवर के नीचे होती है.

2A: यानी सेकंड क्लास एयर कंडीशंड. इसमें सुविधाएं काफी मिलती है, इसके डिब्बे काफी कम होते हैं. सुविधाओं को देखें तो सफर के दौरान आपको चादर तकिए दिए जाते हैं. साथ ही इसमें मोबाइल चार्जिंग की भी सुविधा उपलब्ध होती है.

3A: यानी थर्ड क्लास एयर कंडीशंड. जिसमें अक्सर भारतीय मध्य वर्ग सफर करना पसंद करते हैं. इसमें सफर करने वाले यात्रियों की संख्या अधिक होती है और ये बजट फ्रेंडली भी होता है. इस कोच की संख्या अधिक होती है, इसके एक कंपार्टमेंट में छह बर्थ होते हैं.

PF: यानी प्लेटफॉर्म होता है, जहां यात्री अपने ट्रेन के लिए आकर रुकते हैं.

TQWL: तत्काल बुकिंग करने पर यदि नाम वेटिंग लिस्ट में आता है तो TQWL स्टेटस दिखाता है.

CAN: जब आप अपना टिकट कैंसल करते हैं तो टिकट के प्रिंट आउट पर CAN लिखा होता है. जिसका मतलब टिकट कैंसल.

CNF: अगर आपके टिकट पर CNF लिखा है तो आपकी सीट कंफर्म हैं. चार्ट बनते ही आपको सीट अलॉट हो जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×