International Tiger Day 2021: दुनिया भर में हर साल 29 जुलाई को विश्व बाघ दिवस (International Tiger Day) मनाया जाता है. इस दिन को मानाने का मुख्य उद्देश्य बाघ संरक्षण के प्रति लोगो को प्रोत्साहित करना और उनकी घटती संख्या के प्रति जागरूक करना.
बाघों की कई प्रजातियां हैं जो पूरी दुनिया में पाई जाती हैं. साल 2010 में देश का राष्ट्रीय पशु टाइगर चिंता का विषय बन गया, दरअसल इसे विलुप्त जानवरों की सूची में शामिल कर दिया गया. जिसके बाद इसे संसक्षित करने के लिए साल 2010 में रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में एक शिखर सम्मेलन आयोजिक किया गया.
इस सम्मेलन में शामिल हुए सभी देशों ने बाघों की घटती संख्या पर चिंता जताते हुए 29 जुलाई को विश्व बाघ दिवस मनाने का निर्णय लिया और साल 2022 तक बाघों की आबादी को दोगुना करने का लक्ष्य तय किया. इस साल 11वां अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जा रहा है.
वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड (WWF) के अनुसार वर्तमान में भारत, नेपाल, भूटान, रूस और चीन में बाघों की आबादी स्थिर है या बढ़ रही है. लेकिन दक्षिण पूर्व एशिया सहित कुछ क्षेत्रों में बाघ अभी भी संकट में हैं और संख्या में गिरावट आ रही है.
इस International Tiger Day पर हम आपके लिए कुछ मैसेज, कोट्स, व्हाट्सएप, फेसबुक स्टेटस लेकर आए है जिन्हें शेयर कर आप बाघ संरक्षण के प्रति लोगो को जागरूक कर सकते है.
International Tiger Day 2021: Quotes, Slogan, Images, Messages and WhatAapp Status.
1. जंगल के शेर बचाओ,
दुनिया को नष्ट होने से बचाओ
2. बाघ के लिए हमें एकजुट होना होगा,
ताकि वे नज़रों से ओझल न हों
3. प्रकृति का करना है रक्षण
तो मत करो बाघों का भक्षण
4. बाघ सुंदरता, बहादुरी, ताकत और राष्ट्रीयता का प्रतीक है
इसलिए बाघ को बचाएं, राष्ट्र गौरव बचाओ
5. बाघों को हमेशा के लिए खामोश करने से पहले बचाओ,
बाघों को मारना लालच है, जरूरत नहीं
बाघ को बचाओ! प्रकृति को बचाओ
6. बाघ है जंगल के जीवन की डोर
इसे ना तोड़ो, ना इसे मारो
7. बाघ हमारा राष्ट्रीय पशु ही नही,
हमारी धरोहर भी है
आइये अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर
बाघों के संरक्षण का संकल्प ले
8. बाघ को इतिहास का पन्ना न बनने दे
बाघ बचाओ, जंगल बचाओ
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)