ADVERTISEMENTREMOVE AD

International Yoga Day 2021: जानें तारीख, थीम, इतिहास व महत्व

International Yoga Day 2021: योग दिवस के लिए 21 जून का दिन ही क्यों चुना गया तो बता दें ...

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो प्रोड्यूसर / एडिटर: कनिष्क दांगी

International Yoga Day: स्वस्थ्य रहने के लिए जीवन में योग जरूरी है. योग के जरिए आपकों कई तरह के रोगों से मुक्ति मिलती है. योग के प्रति लोगो को जागरुक करने के लिए हर साल दुनिया भर में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. अगर आप सोच रहे है कि योग दिवस के लिए 21 जून का दिन ही क्यों चुना गया तो बता दें साल के 365 दिनों में 21 जून का दिन सबसे लंबा दिन होता है.

पहली बार योग दिवस समारोह साल 2015 में दिल्ली के राजपथ पर आयोजित किया गया था, जहां पीएम मोदी समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने लगभग योग आसन किए और दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बने. पहला रिकॉर्ड 35,985 लोगों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी योगा क्लास का था और दूसरा सबसे अधिक संख्या में भाग लेने का था. पिछले साल देहरादून में मोदी ने 50,000 से अधिक लोगों के साथ योग किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

योग दिवस का इतिहास

योग दिवस की पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में की थी. जिसके बाद 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र में 177 देशों ने 21 जून को "अंतरराष्ट्रीय योग दिवस" (International Yoga Day 2021) मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. योग दिवस पहली बार 21 जून 2015 को मनाया गया था. जिसके बाद इस साल सातवां योग दिवस मनाया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

योग दिवस की थीम

हर साल योग दिवस की नई थीम तय की जाती है. इस साल की थीम Be with Yoga, Be at Home यानी योग के साथ रहें, घर पर रहें. इससे पहले साल 2020 में कोरोना महामारी के चलते लोगों को घर में रहकर ही योग करने की सलाह दी गई थी. इस योग दिवस की थीम 'घर में रहकर योग करें' थी.

इसी प्रकार साल 2019 का थीम Climate Action थी, साल 2018 का थीम Yoga for Peace, 2017 की थीम Yoga for Health, 2016 का थीम Connect the Youth और साल 2015 का थीम Yoga for Harmony and Peace थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×