ADVERTISEMENTREMOVE AD

International Yoga Day 21 जून को, जानें इस साल की थीम व आहार

International Yoga Day 2021:  इस साल की थीम Be with Yoga, Be at Home यानी योग के साथ रहें, घर पर रहें है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

International Yoga Day: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर साल दुनिया भर में 21 जून को मनाया जाता है. पहली बार योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था. जिसके बाद इस साल सातवां योग दिवस मनाया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें योग दिवस की पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में की थी. जिसके बाद 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र में 177 देशों ने 21 जून को "अंतरराष्ट्रीय योग दिवस" (International Yoga Day 2021) मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी.

इस साल के योग दिवस की थीम

योग दिवस की हर साल एक अलग थीम होती है. इस साल की थीम Be with Yoga, Be at Home यानी योग के साथ रहें, घर पर रहें. वहीं पिछले साल 2020 की थीम थी घर में रहकर योग करें थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

योग से पहले हल्का आहार लें

योग करने से पहले हल्का आहार लेना सबसे अच्छा है, इसलिए अपने कसरत से पहले भारी भोजन खाने से बचें. विशेषज्ञों का सुझाव है कि योग शुरू करने से एक घंटे पहले एक छोटा नाश्ता करें जैसे कि बीज, जामुन या सूखे मेवे.

योग करने के बाद शरीर के तरल पदार्थों की पूर्ति के लिए खूब पानी पीना अच्छा होता है. योग सत्र के बाद अधिक भोजन न करें और न ही अपना पेट भर लें. स्वस्थ और पौष्टिक भोजन करें जो हल्का और पचाने में आसान हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

योग से मिलेगी रोग से मुक्ति

स्वस्थ्य रहने के लिए योग हमारे लिए जरूरी है. योग के जरिए आपकों कई तरह के रोगों अस्थमा, मधुमेह, ब्लड प्रेशर, गठिया के रोगों से फायदा मिल सकता है. योग से तनाव दूर होता है और अच्छी नींद आती है, भूख अच्छी लगती है, इतना ही नहीं पाचन भी सही रहता है. योग के जरिए ही शरीर के फैट को कम किया जा सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×