ADVERTISEMENTREMOVE AD

Karwa Chauth Wishes: इन खूबसूरत मैसेज से दें करवाचौथ की बधाई

Karwa Chauth Wishes: शाम को महिलाएं चांद का दीदार करके पति का चेहरा छलनी से देखने के बाद व्रत खोलती हैं. 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Karwa Chauth 2020 Wishes, Images, Quotes, Greetings, messages, Facebook & Whatsapp Status: करवा चौथ के त्योहार का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. इस साल करवा चौथ 4 नवंबर को है. इस दिन सुहागिनें अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए व्रत रखती हैं. इस व्रत में खाना या पीना वर्जित है. यह व्रत सूर्योदय से शुरू होता है और शाम को चांद को अर्घ्य देने के बाद खोला जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाम को महिलाएं चांद का दीदार करके पति का चेहरा छलनी से देखने के बाद व्रत खोलती हैं. वहीं पुरूष पत्नी को अपने हाथों से पानी पिलाकर इस व्रत को पूरा कराते हैं. इस दिन चतुर्थी माता और भगवान गणेश की भी पूजा होती है.

इस दिन को लोग खास बनाने के लिए अपने पति या पत्नियों को मैसेज या फेसबुक और WhatsApp पर स्टेटस लगाकर शुभकामनाएं देते हैं. अगर आप भी इस करवा चौथ देना चाहते हैं एक-दूसरे को बधाई, तो इन संदेशों के साथ विश कर सकते है.

Karwa Chauth 2020 Wishes

1. चाँद की पूजा करके, करती हूं मैं दुआ

तुम्हारी सलामती की

तुझे लग जाये मेरी भी उमर,

गम रहे हर पल तुझसे जुदा

Happy Karwa Chauth 2020

 Karwa Chauth Wishes: शाम को महिलाएं चांद का दीदार करके पति का चेहरा छलनी से देखने के बाद व्रत खोलती हैं. 
(फोटो- I Stock)
Happy Karwa Chauth Images with Quotes 2020
ADVERTISEMENTREMOVE AD

2. चांद मे दिखती है

मुझे मेरे पिया की सूरत,

चाँद संग चांदनी सी है

मुझे भी उनकी जरुरत

Happy Karwa Chauth 2020

 Karwa Chauth Wishes: शाम को महिलाएं चांद का दीदार करके पति का चेहरा छलनी से देखने के बाद व्रत खोलती हैं. 
(फोटो- I Stock)
Happy Karwa Chauth Images 2020
ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. व्रत रखा है मैंने,

बस एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ…

लंबी हो उम्र तुम्हारी,

हर जन्म मिले हमें एक दूजे का साथ.

Happy Karwa Chauth 2020

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. निकल आया है चांद बादलों में,

होनी अब हर मनोकामना पूरी,

हो लम्बी उम्र पति की,

ना आये कभी हमारे बीच कोई दूरी.

Happy Karwa Chauth 2020

 Karwa Chauth Wishes: शाम को महिलाएं चांद का दीदार करके पति का चेहरा छलनी से देखने के बाद व्रत खोलती हैं. 
(फोटो- I Stock)
Happy Karwa Chauth Images with Quotes 2020
ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये

माथे पर अपने सिन्दूर लगाए,

निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में

रब उनकी हर मनोकामना करे पूरी

Happy Karwa Chauth 2020

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×