ADVERTISEMENTREMOVE AD

Lohri Wishes 2023: लोहड़ी 14 जनवरी को मनाई जाएगी, शेयर करें यें मैसेज, कोट्स

Lohri 2023: लोहड़ी को मकर संक्रांति के ठीक एक दिन पहले मनाते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Happy Lohri Wishes 2023: नव वर्ष का पहला त्योहार लोहड़ी पड़ता हैं जो कि 14 जनवरी 2023 को मनाया जाएगा. इस पर्व को देशभर में बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. लोहड़ी को मकर संक्रांति के ठीक एक दिन पहले मनाते हैं. लोहड़ी के पर्व पर नई फसल काटी जाती है. शाम में लकड़ी और उपलों के जरिए घर के बाहर किसी खुली जगह पर आग जलाई जाती है और कटी हुई फसल को भोग के तौर पर सबसे पहले अर्पित किया जाता है. इसके अलावा लोग सज-संवरकर लोहड़ी की अग्नि की पूजा करते हैं और गिद्दा करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोहड़ी के दिन लोग एक दूसरे को शुभकामना संदेश (Lohri Wishes Messages) देते है. अगर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, बड़े और छोटों को लोहड़ी की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो आपके हम लेकर आए हैं बेहतरीन मैसेज, कोट्स और इमेजेज लेकर आए है जिन्हें भेजकर आप अपने अपनों लोहड़ी की बधाई दे सकते हैं.

Happy Lohri 2023 Wishes, Quotes, Status, Images, & Greetings

1. लोहड़ी की आग में दहन हो सारे गम,

खुशियां आएं आप के जीवन में हरदम

हैप्पी लोहड़ी

2. मीठे गुड़ में मिल गया तिल,

उड़ीं पतंग और खिल गया दिल,

आपके जीवन में आये हर दिन सुख और शांति,

Happy Lohri

3. लोहड़ी का प्रकाश

आपकी जिन्दगी को प्रकाशमय कर दे

जैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज हो

वैसे-वैसे ही आपके दुखों का अंत हो

Happy Lohri

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. फिर आ गई भांगड़े दी वारी,

लोहड़ी मनौन दी करो तैयारी,

आग दे कोल सारे आओ,

सुंदरिए मुंदरिए जोर नाल गाओ

Happy Lohri

5. मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग, सूरज दिया करण,

खुशियां दी बहार, ढोल दी आवाज ते नचदी मुटियार,

मुबारक होव सरकार लोहरी दा त्यौहार..

Happy Lohri

6. मूंगफली की खुशबू और गुड़ की मिठास

मक्की की रोटी और सरसों का साग

दिल की खुशी और अपनों का प्यार

मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार

Happy Lohri

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. मिट्ठे गुड़ दे विच मिल गया तिल

उड्डी पतंग खिल गया दिल

हर पल सुख ते हर दिन शांति पाओ

तुसी लोहड़ी की खुशियां नाल मनाओ

Happy Lohri

8. आज कर लो भंगड़े की तैयारी

मूंगफली खाने की आयी है बारी

आग के पास सब नाचो

सुंदर-मुंदरिये जोर से गाओ

Happy Lohri

9. भांगड़ा- गिद्दा की कर लो तैयारी

आ गई लोहड़ी मनाने की बारी

अब सब इकट्ठे हो जाओ

आओ मिलकर लोहड़ी मनाओ

हैप्पी लोहड़ी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×