ADVERTISEMENTREMOVE AD

Chandra Grahan 2020: आज रात लगेगा चंद्रगहण, जानें खासियत

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इस साल का दूसरा चंद्रग्रहण 5 जून को लग रहा है. ये आंशिक चंद्रग्रहण होगा, जिसे भारत में भी देख जा सकेगा. ये ग्रहण 5 जून को रात 11 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा और 6 जून को 2 बजकर 34 मिनट पर खत्म हो जाएगा. इसे भारत समेत एशिया, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका में देखा जा सकेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्‍या है चंद्रग्रहण?

चंद्रग्रहण एक आकाशीय घटना है, जिसमें चांद और सूर्य के बीच पृथ्वी के आ जाने से सूर्य का प्रकाश चांद पर नहीं पड़ता है, जिससे चांद धरती पर दिखाई नहीं देता है. कभी-कभी ऐसा होता है जब चांद का कुछ हिस्‍सा आंशिक तौर पर नजर नहीं आता है. इसे आंशिक चंद्रग्रहण कहते हैं.

कहां-कहां दिखाई देगा ये चंद्रग्रहण

यह इस साल का दूसरा चंद्रग्रहण है, जो देशभर में देखा जा सकेगा. अगर दुनिया की बात करें, तो यह ग्रहण भारत समेत एशिया, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका में देखा जा सकेगा.

खास बात ये है कि चंद्रग्रहण या आंशिक चंद्रग्रहण को देखने के लिए कोई खास सावधानी बरतने की जरूरत नहीं पड़ती. इसे सीधे नंगी आंखों से भी देखा जा सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×