ADVERTISEMENTREMOVE AD

बरसात में घूमने का मजा लेना है, तो ये जगह हैं आपके लिए बेस्ट 

चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत चाहते हैं तो इन जगहों पर घूमने का प्लान बनाएं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

काफी लंबे अरसे के बाद चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत देने के लिए मॉनसून आ गया है. बारिश की फुहारें ठंडी- ठंडी हवाएं , मिट्टी की भीनी-भीनी खुशबू जैसे हम में एक नयी स्फूर्ति और उमंग भर देती है. जी हां, बारिश का मतलब चारों तरफ कीचड़, भरा हुआ पानी, ट्रैफिक जाम, कीड़े मकोड़ों के अलावा भी बहुत कुछ है. आज हम आपको देश के उन जगहों की सैर कराने वाले हैं, जो बारिश के मौसम में जी उठते हैं, जहां आप बारिश का असली और भरपूर मजा ले सकते हैं.

मासिनराम, मेघालय

वैसे तो यह भारत का वो इलाका है, जहां सबसे ज्यादा बारिश होती है, मगर पर्यटकों के लिए ये किसी जन्नत से कम नहीं है. ये प्रकृति से भरपूर,चारों तरफ फूल, झरने, हरे-भरे जंगलों से सराबोर है. यह नजारे किसी का भी मन मोह सकते हैं और हो सकता है, यह आपकी पसंदीदा जगह बन जाये. यहां और भी कई जगह हैं देखने लायक, जैसे ड्वार्कसुइड के कई पत्थर कमल का आकार लिए हुए हैं, बोटैनिकल गार्डन, सिम्पेर की गुफाएं खास हैं. और गरमागरम क्वाई चाय पीना मत भूलियेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बूंदी, राजस्थान

बूंदी नाम का यह छोटा सा कस्बा राजस्थान में है, जो बारिश के मौसम में बेहद हरा-भरा और खूबसूरत हो जाता है. वहां के छोटे-छोटे नीले घर, जिनकी बाहरी दीवारों पर की गई चित्रकारी इस जगह को दूसरों से अलग बनाती है. यह शहर यहां की ढेर सारी बावड़ियों के लिए भी जाना जाता है, जो बारिश में लबालब भरी होती हैं.

यहां इंद्र देवता को खुश करने के लिए कजली तीज नाम का एक खास त्योहार भी मनाया जाता है, जो वहां की परंपरा से भरा हुआ होता है. मेरी मानें, तो अगर आप बारिश के महीने में बूंदी जाने के बारे में सोच रहे हैं, तो इस त्योहार का हिस्सा जरूर बनियेगा. यहां राजपूताना शानो-शौकत भरा ये ऐतिहासिक शहर आपको अपने ही रंग में डुबो देगा.

ओरछा, मध्य प्रदेश

शहर की भीड़-भाड़ से दूर एक छोटा सा कस्बा है ओरछा, जो मध्य प्रदेश में है. यह स्मारकों का शहर है, जो आपको इतिहास में ले जाएगा. वहां के खूबसूरत नजारे, भव्य मंदिर, प्राचीन स्मारक और घने जंगल, बारिश में ज्यादा निखर उठते हैं.

ओरछा में वैसे तो नदी किनारे बैठकर भी सुकून मिलता है, पर वहां और भी बहुत कुछ देखने के लिए है, जिसमें वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, हिंदू मंदिर, प्राचीन मंदिर शामिल हैं. रोमांच पसंद करने वाले लोग वहां बोटिंग, रिवर राफ्टिंग, रिवर क्रॉसिंग का भी मजा ले सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रानीखेत, उत्तराखंड

अगर आपको बर्फ से ढकी पहाड़ियां, हरे भरे जंगल आकर्षित करते हैं, तो इस मॉनसून में रानीखेत (उत्तराखंड) आपके लिए एकदम सही जगह है. बारिश में यहां से लगी हिमालय श्रृंखला की खूबसूरती देखकर दंग रह जाएंगे.

यहां देखने के लिए बागानों से लेकर वैन उद्यान तक बहुत कुछ है, choubatic बागान, भालू डैम, कुमाऊ रेजिमेंटल म्यूजियम, कालिका के गोल्फ कोर्स और भी बहुत कुछ. रोमांच पसंद लोगों के लिए तो यह जन्नत से कम नहीं. ट्रैकिंग, गोल्फिंग, फोटोग्राफी और भी इतना कुछ करने के लिए है जो आपको व्यस्त रखने के लिए काफी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सापूतारा, गुजरात

गुजरात का एकमात्र हिल स्टेशन सापूतारा है, जिसे मॉनसून में आप मिस नहीं करना चाहेंगे. हरियाली की चादर ओढ़े ये पौराणिक शहर आपको एक अलग ही तरह का अनुभव देगा. यह जगह उन लोगों के लिए खास है, जो शहर की चकाचौंध से दूर वादियों में झरने और हरियाली के बीच कुछ सुकून भरे पल बिताना चाहते हैं.

यहां आपको आकर्षित करने के लिए वंदसा राष्ट्रीय उद्यान, सापूतारा लेक, सनराइज पॉइंट और गिर फाल्स हैं, अगर आप कला प्रेमी हैं, तो आपको यहां आर्ट विलेज जरूर देखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: बजट की टेंशन छोड़ें, अब कम पैसों में करें इन देशों की सैर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×