National Doctor's Day 2021: हर साल 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर डे (National Doctor's Day) मनाया जाता है. आज के दौर में डॉक्टर का कितना महत्व है, यह हम कोरोना काल में भली भांति समझ चुके है. शायद इसलिए डॉक्टर्स को धरती पर भगवान का दर्जा दिया गया है.
1 जुलाई को डॉक्टर डे देश के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय (Dr. Bidhan Chandra Roy) का जन्मदिन और पुण्यतिथि है. उनकी याद में इस दिन को मनाया जाता है. यह दिन स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वाले सभी डॉक्टरों को समर्पित होता है. जो हर परिस्थिति में अपना फर्ज निभाते हुए मरीजों का इलाज करते हैं.
पहला नेशनल डॉक्टर डे कब मनाया गया
भारत में नेशनल डॉक्टर डे को मनाने की शुरुआत 1991 में हुई थी. जिसके बाद से हर साल 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है.
डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय कौन थे
डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय का जन्म 1 जुलाई 1882 को बिहार के पटना जिले में हुआ था और 80 साल की उम्र में 1 जुलाई 1962 को उनका निधन हो गया. डॉ. राय ने कोलकाता में अपनी मेडिकल की शिक्षा पूरी कर एमआरसीपी और एफआरसीएस की उपाधि लंदन से प्राप्त की. जिसके बाद साल 1911 में भारत में उन्होंने डॉक्टर की प्रैक्टिस शुरू की.
डॉ रॉय को उनके योगदान के लिए भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. उन्होंने राजनीति में भी कदम रखा वो पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बने. उनके दूरदर्शी नेतृत्व के लिए उन्हें पं. बंगाल राज्य का आर्किटेक्ट भी कहा जाता था.
अन्य देशों में कब डॉक्टर डे
डॉक्टर्स डे भारत के अलावा अन्य देशों में अलग-अलग तारीखों में मनाया जाता है. संयुक्त राज्य अमेरिका में 30 मार्च को मनाया जाता है, क्यूबा में 3 दिसंबर जबकि ईरान में डॉक्टर्स डे 23 अगस्त को मनाया जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)