Shardiya Navratri 2021: नवरात्रि हिंदुओं के सबसे महत्वपूर्ण पर्वों में से एक है. नौ दिनों तक चलने वाले इस त्योहार को देवी दुर्गा के भक्तों द्वारा बड़ी ही भक्ति और उत्साह के साथ मनाया जाता है. शारदीय नवरात्रि हिंदू कैलेंडर के अश्विन महीने के शुक्ल पक्ष के पहले दिन से शुरू होती है, जो इस साल 7 से शुरु होकर 15 अक्टूबर को समाप्त होगी.
नवरात्रि का प्रत्येक दिन देवी दुर्गा के एक अलग रूप को समर्पित होता है. हर दिन को एक अलग रंग से जोड़ा जाता है. मान्यता है हर दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहनकर देवी दुर्गा की उपासना करने से मां की विशेष कृपा प्रदान करती है. इस आर्टीकल में हम आपकों सभी नौ दिनों के रंग बता रहें है.
Shardiya Navratri 2021: कलर लिस्ट
07 अक्टूबर, दिन 1 - इस दिन प्रतिपदा, घटस्थापना, पीला रंग, देवी शैलपुत्री की पूजा की जाती है.
08 अक्टूबर, दिन 2 - द्वितीया, चंद्र दर्शन, हरा रंग, देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है.
09 अक्टूबर, दिन 3 - तृतीया, सिंदूर तृतीया, ग्रे रंग, चंद्रघंटा पूजा; चतुर्थी, देवी कुष्मांडा की पूजा की जाती है.
10 अक्टूबर, दिन 4 - इस दिन पंचमी, नारंगी रंग, देवी स्कंदमाता की पूजा की जाती है.
11 अक्टूबर, दिन 5 - इस दिन षष्ठी, सफेद रंग, देवी कात्यायनी की पूजा की जाती है.
12 अक्टूबर, दिन 6 - सप्तमी, लाल रंग, देवी कालरात्रि की पूजा नवरात्रि के 6 वें दिन की जाती है.
13 अक्टूबर, दिन 7 - इस दिन अष्टमी, दुर्गा अष्टमी, रॉयल ब्लू रंग, देवी महागौरी की पूजा की जाती है.
14 अक्टूबर, दिन 8 - नवमी, गुलाबी रंग, आयुध पूजा.
15 अक्टूबर, दिन 9 - विजय दशमी, बैंगनी रंग, दुर्गा विसर्जन.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)