ADVERTISEMENTREMOVE AD

होली पर अपने बालों का कुछ यूं रखें खयाल

इन आसान टिप्स को अपनाकर होली पर आप अपने बालों की सुंदरता कायम रख सकते हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

होली का त्योहार बिल्कुल करीब है. इस बसंती त्योहार में लोग अपने कपड़ों, बालों, त्वचा और रंग-रूप की परवाह किए बिना रंगों से सराबोर रहना पसंद करते हैं. लेकिन इन सबसे बालों को नुकसान हो सकता है, जिससे सावधान रहने की जरूरत है.

प्रसिद्ध हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने इसके लिए कुछ सुझाव दिए हैं. आप भी इन्‍हें अपनाएं और अपने बालों को खराब होने बचाएं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हबीब के अनुसार, रंग खेलने से 15 मिनट पहले आपको अपने बालों पर पर्याप्त तेल से मालिश कर लेना चाहिए. इसके लिए नारियल, जैतून, सरसों या किसी भी अन्य तेल का चयन कर सकते हैं. यह ध्यान रखें कि तेल गर्म न हो. इससे बालों को नुकसान हो सकता है.

इन आसान टिप्स को अपनाकर होली पर आप अपने बालों की सुंदरता कायम रख सकते हैं
फोटो:istock

होली खेलने के दौरान बालों को खुला नहीं छोड़ना चाहिए. खुले बाल ज्यादा रंग सोखते हैं, जिससे खोपड़ी पर रंगों का ज्यादा जमाव होता है. होली खेलने के दौरान बालों को टोपी या स्कार्फ से पूरी तरह ढक लेना चाहिए.

इन आसान टिप्स को अपनाकर होली पर आप अपने बालों की सुंदरता कायम रख सकते हैं
(फोटो:istock)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जावेद हबीब का सुझाव है कि होली खेलते समय टोपी के नीचे प्लास्टिक शॉवर कैप पहनने से बालों की सुरक्षा दोगुनी हो जाती है. सूखे रंगों से होली खेलने के बाद बालों को अच्छी तरह ब्रश कर लें.

ब्रश करने मात्र से ही सिर पर जमे रंगों को हटाने में काफी मदद मिलती है. लेकिन अगर आपने गीले रंगों का प्रयोग किया है, तो पहले सादे पानी से बालों को अच्छी तरह धो डालिए और उसके बाद शैम्पू लगाने के बाद फिर बालों को पर्याप्त मात्रा में साफ पानी से धोएं.

इन आसान टिप्स को अपनाकर होली पर आप अपने बालों की सुंदरता कायम रख सकते हैं
(फोटो:istock)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बालों पर जमे रंगों को जल्दी निकालने की चाहत में शैम्पू को बालों पर बार-बार मत रगड़िए, क्योंकि बालों पर जमा रंग साफ होने में कुछ समय लग सकता है. होली के रंगों को बालों से हटाने के लिए बेबी शैम्पू या प्राकृतिक शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इन आसान टिप्स को अपनाकर होली पर आप अपने बालों की सुंदरता कायम रख सकते हैं
(फोटो:istock)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक्‍सपर्ट का सुझाव है कि होली के रंगों से सने बालों को गर्म पानी से नहीं धोना चाहिए, इससे बाल खराब हो सकते हैं. गर्म पानी बालों को शुष्क बना देता है. होली में बाल धोने के बाद उसे ब्लो-ड्राई न करें, बल्कि प्राकृतिक तरीके से सूखने दें. होली के बाद बालों को स्पा ट्रीटमेंट दे सकते हैं. होली के दो सप्ताह बाद तक बालों को कलर न करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×