ADVERTISEMENTREMOVE AD

Raksha Bandhan 2020: इन स्पेशल मैसेज, कोट्स से विश करें रक्षाबंधन

रक्षाबंधन के दिन भाई बहन आपस में एक दूसरे से मैसेज शेयर करते हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इस साल रक्षाबंधन 3 अगस्त के दिन है. रक्षा सूत्र का त्योहार रक्षाबंधन का हर बहन को पूरे साल इंतजार रहता है. वह साल की शुरुआत में ही यह पता कर लेना चाहती है कि रक्षा बंधन कब है. रक्षाबंधन के दिन भाई बहन आपस में एक दूसरे से मैसेज शेयर करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेसबुक पर स्टेटस और व्हट्एप पर भी संदेश (Raksha bandhan status, quotes, wishes in hindi) भेजते हैं. तो अगर आप भी अपने भाई या बहन के लिए संदेश तलाश रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही मैसेज'.

0

Happy Raksha Bandhan 2020 Quotes

1- आया राखी का त्योहार, छाई खुशियों की बहार

रेशम की डोरी से बांधा एक बहन ने

अपनी भाई की कलाई पर प्यार।।

Happy Raksha Bandhan 2020!

2- कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,

प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,

भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,

बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।।

Happy Raksha Bandhan 2020!

3- भगवान हर जगह नहीं हो सकते,

इसलिए उन्होंने मां को बनाया

और मां हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती,

इसीलिए भगवान ने बहन को बनाया।।

Happy Raksha Bandhan 2020!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4- साथ पले और साथ बढ़े हैं हम,

खूब मिला बचपन में प्यार,

इसी प्यार को याद दिलाने

आया ये राखी का त्यौहार।।

Happy Raksha Bandhan 2020!

5-सावन की रिमझिम फुहार में,

रक्षाबंधन के त्यौहार में,

भाई बहन की मीठी सी तकरार में,

खूब प्यार और स्नेह मिले मेरे भाई को इस संसार में,

रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं

Happy Raksha Bandhan 2020!

6- अनोखा भी है, निराला भी है,

तकरार के साथ साथ प्यार का प्लाला भी है,

बचपन की यादों का पिटारा है,

भाई तुझ संग मेरा ये रिश्ता बेहद ही प्यार है

Happy Raksha Bandhan 2020!

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रक्षाबंधन के दिन भाई बहन आपस में एक दूसरे से मैसेज शेयर करते हैं.
Raksha Bandhan 2020
(फोटो: istock)

7- भाई, देश आज रक्षा-बन्धन का त्यौहार है,

हर तरफ खुशियों की बौछार है,

सुन, आज बंधा एक रेशम की डोरी में,

तेरा मेरा प्यार है.

Happy Raksha Bandhan 2020!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×