ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rang Panchami Wishes: अपनों को इन मैसेज से दें रंग पंचमी की बधाई

Rang Panchami Wishes 2021: रंग पंचमी का पर्व होली त्योहार के पांच दिन बाद पंचमी तिथि मनाई जाती है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Rang Panchami 2021: होली के बाद रंग पंचमी मनाई जाती हैं. इस साल रंग पंचमी 2 अप्रैल शुक्रवार के दिन मनाई जाएगी. रंग पंचमी का पर्व होली त्योहार के पांच दिन बाद पंचमी तिथि मनाई जाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

होली का पर्व चैत्र कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा से प्रारंभ हो जाता है और पंचमी तिथि तक चलता है. यह मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मनाया जाता है. इस दिन लोग एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर रंग पंचमी की बधाई देते हैं.

लेकिन अगर आप अपने दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों से दूर है तो आप सोशल मीडिया के माध्यम से रंग पंचमी की बधाई दे सकते हैं, हम आपको कुछ शानदार मैसेज, इमेज, कोट्स और वॉलपेपर बता रहें है जिन्हें आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप और फेसबुक पर शेयर कर बधाई दे सकते हैं.

0

Rang Panchami Wishes, Quotes, Images, Messages and Status

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. रंग पंचमी जैसे इन्द्रधनुष का प्यार,

चारों तरफ है रंगों की बौछर.

शुभकामनाएं हैं तुम्हें हमारी,

लो झेलो मेरी रंग भरी पिचकारी

Happy Rang Panchami 2021

2. सत रंगी रंगों की लिए बरसात

है आई रंग पंचमी की सौगात

चलो चलाये मिलकर पिचकारी

न बच पाये कोई भी नर नारी

Happy Rang Panchami 2021

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. रंगो से सजे सभी का द्वार

किशन कन्हैया बंसी बजाये

हो जगत उद्धार

शुभ हो रंगपंचमी का त्योहार

Happy Rang Panchami 2021

4. थोड़ा रंग अभी बाकी है

थोड़ी गुलाल अभी बाकी है

क्यों मायूस होते हो ज़िन्दगी के झमेलो से

रंगपंचमी की फुहार अभी बाकी है

Happy Rang Panchami 2021

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. पिचकारी की धार,

गुलाल की बौछार,

अपनों का प्यार,

यही है यारों रंगपंचमी का त्योहार

Happy Rang Panchami 2021

6. रंग भरा पैगाम भेजा हैं तुम्हे,

इसे महज़ गुलाल ना समझना.

ये रंग खुशियों को बयाँ करते हैं,

इन्हें दिल की गहराईयों से कुबूल करना.

Happy Rang Panchami 2021

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rang Panchami 2021: रंग पंचमी शुभ मुहूर्त

  • पंचमी तिथि प्रारंभ- 1 अप्रैल को 11 बजे.
  • पंचमी तिथि समाप्त- 2 अप्रैल को 08 बजकर 15 मिनट तक.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×