ADVERTISEMENT

Happy Rose Day 2023 Shayari Wishes: रोज डे पर खास मैसेज व शायरी से करें इम्प्रेस

Rose Day 2023 Wishes: आप कुछ प्यार भरे संदेश भेजकर इस खास दिन पर उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं.

Updated
Happy Rose Day 2023 Shayari Wishes: रोज डे पर खास मैसेज व शायरी से करें इम्प्रेस
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

Rose Day 2023 Wishes: वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) का पहला दिन आज रोज डे (Rose Day) के तौर पर मनाया जा रहा हैं. आज लोग अपने पार्टनर के साथ समय व्यतीत करने के लिए कई तरह की प्लानिंग करते हैं, कोई मूवी डेट पर जाता है तो कोई डिनर डेट प्लान करता है. आज ही के दिन प्यार करने वाले एक-दूसरे को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं.

ADVERTISEMENT

ऐसे में आप भी इस खास दिन पर अपने करीबी, प्रेमी या आप जिससे भी प्यार करते हैं. उसे गुलाब (Rose) देकर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं, लेकिन अगर कोई आपके पास नहीं है तो उसे आप कुछ प्यार भरे संदेश भेजकर इस खास दिन पर उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं.

ADVERTISEMENT

Rose Day Quotes in Hindi:

1. बीते साल के बाद फिर से रोज डे आया हैं,

मेरी आँखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया हैं,

जरा तुम आकर तो देखो एक बार,

तुम्हारे इंतजार में पुरे घर को सजाया हैं

2. बड़े ही चुपके से भेजा था,

मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब,

कम्बख्त उसकी खुशबू ने,

सारे शहर में हंगामा कर दिया

3. जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम,

मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम,

लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन,

मेरी ज़िन्दगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तुम

ADVERTISEMENT

4. आप मिलते नही Roz Roz,

आपकी याद आती है हर Roz,

हमने भेजा है Red Roz,

जो आपको हमारी याद दिलायेगा हर Roz

5. गुलाब लाये है तेरे दीदार के लिए,

पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगे,

तू ऐसा खूबसूरत हीरा है,

कि कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए

6. प्यार की अनोखी सूरत हो तुम,

जिन्दगी की सबसे ज्यादा ज़रूरत हो तुम,

गुलाब तो खूबसूरत होती ही है,

गुलाब से भी ज्यादा खूबसूरत हो तुम

ADVERTISEMENT

7. आज सोचा की आपको जवाब क्या दू,

आप जैसे लोगो को खिताब क्या दू,

कोई और फूल हो तो मुझको नहीं मालूम,

जो खुद गुलाब हो उसे गुलाब क्या दू

8. मोहब्बत का पैगाम भेजा है तुम्हे,

इसे महज एक फूल ना समझना,

मेरे हर एक अहसास को बयाँ करते है ये,

इन्हें प्यार से क़ुबूल करना।

9. जैसे गुलाब, गुलाब के गुच्छे बगेर नही रह सकता,

मेरा सच्चा प्यार आप हो “मैं तुम्हें प्यार करता हूँ”

आप के बिना मैं रह नहीं सकता

Happy Rose Day

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×