ADVERTISEMENTREMOVE AD

World Tourism Day 2019: देश की वो 8 जगहें जहां मैं जाना चाहती हूं

पीएम ने 15 अगस्त को देश वासियों से अपील की थी कि अपने देश की 15 जगहों पर घूमने जरूर जाएं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एक बहुत फेमस कोट है, 'दुनिया एक किताब है, और जिसने ये दुनिया नहीं घूमी, उसने इस किताब का केवल एक पन्ना पढ़ा है.' सभी की तरह, मुझे भी घूमना बेहद पसंद है, सिर्फ इसलिए नहीं क्योंकि ऑफिस के काम से कुछ दिनों की छुट्टी मिलेगी, बल्कि इसलिए भी क्योंकि किसी नई जगह की खुशबू ही कुछ और होती है. किसी नई जगह जाना, वहां के लोगों से मिलना, नजारे देखना, नया खाना चखना... ये सभी जो खुशी देते हैं मैं उसे चाहकर भी बयां नहीं कर सकती.

मैं हाल ही में छुट्टियों से लौटी हूं और सच बताऊं तो दोबारा छुट्टियों पर जाने का मन कर रहा है.

वर्ल्ड टूरिज्म डे सुनकर ही मैं नई जगह की तलाश करने लग गई कि अगली छुट्टियों पर कहां जाऊं. चूंकि पीएम ने 15 अगस्त को देश वासियों से अपील की थी कि 2022 तक अपने देश की 15 जगहों पर घूमने जरूर जाएं, इसलिए मैंने देश की कुछ जगहों की तलाश की, जहां मैं जा सकती हूं...

हर साल 27 सितंबर को वर्ल्ड टूरिज्म डे मनाया जाता है. यूनाइटेड नेशन वर्ल्ड टूरिज्म ऑर्गनाइजेशन ने 1980 में 27 सितंबर को वर्ल्ड टूरिज्म डे घोषित किया था.

देश की ये 8 जगहें हैं, जहां जाना मैं पसंद करूंगी:

पॉन्डिचेरी

मुन्स्यारी (उत्तराखंड)

गैंगटॉक (सिक्किम)

कोवलम (केरल)

शिलॉन्ग (मेघालय)

गोवा

कच्छ (गुजरात)

कोलकाता (पश्चिम बंगाल)

अगली छुट्टी के इंतजार में!!!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×