'स्वागत नहीं करोगे हमारा....' ये डायलॉग तो आपको याद होगा. जी हां आप बिल्कुल सही अंदाजा लगा रहे हैं, हम बात कर रहे हैं फिल्म दबंग के मशहूर डायलॉग का. कुछ इसी अंदाज में उत्तर प्रदेश पुलिस नए साल का स्वागत करते हुए चेतावनी दे रही है.
यूपी पुलिस का नया अंदाज
यूपी पुलिस ने एक ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है- 'स्वागत नहीं करोगे 2018 का? लेकिन...जरा संभल के'
यूपी पुलिस इस ट्वीट में फिल्म ‘दबंग’ के चुलबुल पांडे की तरह दिख रही है. साथ ही उसी अंदाज में लोगों को सावधान भी कर रही है. यूपी पुलिस का संदेश साफ है कि नए साल का जश्न मनाएं लेकिन संभलकर.
नए साल में शराब के नशे में गाड़ी चलाने वालों से निपटने के लिए यूपी पुलिस ने एक अनोखा कैंपेन शुरू किया है. और इस कैंपने के लिए उसने सोशल मीडिया का सहारा लिया है. ट्विटर पर शेयर पोस्टर के साथ यूपी पुलिस ने लिखा है- 'हम आज सड़कों पर इतनी नाकाबंदी लगाएंगे कि आप कन्फ्यूज हो जाओगे की एंटर कहां से करें और भागें कहां से!'
शराब पीकर गाड़ी न चलाने की सलाह
यूपी पुलिस ने नए साल में होने वाले जश्न से पहले अपनी कोशिशें और तेज कर दी हैं. खासकर सोशल मीडिया पर पुलिस नए-नए तरीकों से लोगों से शराब पीकर गाड़ी न चलाने की अपील कर रही है.
यूपी पुलिस के अन्य ट्वीट में मजाकिए लहजे में लिखा है- ‘मैंने तो थोड़ी सी ही पी थी. पता नहीं, एल्कोहल मीटर में इतनी कैसे आ गई.’
‘जिसमे में है दम वो नही मारते दम’
यूपी पुलिस सिर्फ दबंग खान ही नहीं, बल्कि सुपरकॉप सिंघम के किरदार में भी नजर आ रही है. सिंघम की तरह यूपी पुलिस ने लोगों को ड्रग्स से दूर रहने की सलाह दी है. इस नए साल पर यूपी पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ एक ट्विट किया है, जिसमें लिखा है- ‘जिसमे में है दम वो नही मारते दम’. इसके साथ सिंघम का पोस्टर शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है- ‘चिल्लम से सिंघम की सटकली’
लोग कर रहे हैं तारीफ
यूपी पुलिस की इस पहल का लोग स्वागत कर रहे हैं. ट्विटर पर काफी यूजर्स ने रिट्वीट करते हुए शानदार कमेंट लिखे हैं.
भागना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होगा
ट्विटर पर एक यूजर्स ने यूपी पुलिस की इस पहल का स्वागत करते हुए लिखा है- ‘जिसे 14 मुल्कों की पुलिस नहीं कर पाई, उसे आज @Uppolice करेगी. आज भागना मुश्किल ही नही नामुमकिन है.’
बता दें कि अभी एक दिन पहले ही दिल्ली पुलिस ने इस तरह के क्रिएटिव ट्वीट का सहारा लेते हुए लोगों से शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने की अपील की थी.
ये भी पढ़ें-आपका वेट कर रहा है कोई डियर, गाड़ी न चलाओ पीके बियर: दिल्ली पुलिस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)