ADVERTISEMENTREMOVE AD

महामारी नहीं लगा सकती मोहब्बत पर पहरा! ‘वैलेंटाइन वीक’ पर एक नजर

हल्की-हल्की सर्दियों वाली फरवरी को दुनियाभर में रोमांस और प्यार के महीने के तौर पर देखा जाने लगा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में एक तरफ दुनिया पर 'पहरा' लगा है लेकिन वो बॉलीवुड के गानों में कहते हैं ना! प्यार किसी पहरे को नहीं मानता. खासकर हल्की-हल्की सर्दियों वाली फरवरी को दुनियाभर में रोमांस और प्यार के महीने के तौर पर देखा जाने लगा है. वजह वही है- 14 फरवरी वाला 'वैलेंटाइन डे'.

हालांकि, बहुत सारे लोग ये भी मानते हैं कि प्यार किसी तारीख का मोहताज नहीं होता है, वो भी अपनी जगह सही हैं लेकिन जो 7 फरवरी से शुरू होने वाले 'वैलेंटाइन वीक' को मानते हैं वो भी सही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दुनियाभर में बंद स्कूलों और कॉलेजों के बीच इस बार ‘वैलेंटाइन डे’ और ‘वैलेंटाइन वीक’ को डिजिटली मनाया जाएगा. ऐसे में पहले से ही जान लेते हैं, इस प्यार के हफ्ते की हर वो तारीख की अहमियत.

Rose Day- 7 फरवरी

इस हफ्ते की शुरुआत होती है 'रोज डे' से, कपल एक दूजे को गुलाब देकर अपनी मोहब्बत का इजहार करते हैं. अब इजहार शब्दों के जरिए हो, वो भी जरूरी नहीं, गुलाब ही काफी है. अलग-अलग रंगों के गुलाब की अपनी अलग 'जुबान' है-जैसे लाल गुलाब प्यार का इजहार करता है वहीं पीले रंग का गुलाब दोस्ती, गुलाबी रंग का गुलाब बताता है कि आप, किसी की नजर में बेहद खास हैं, सिर्फ दोस्ती तक नहीं है आपका रिश्ता.

Propose Day- 8 फरवरी

अब कपल ने एक दूसरे को गुलाब दे ही दिया है तो बोलने से क्या घबराना. 8 फरवरी को वो दिन है जिसे मोहब्बत का इजहार कर मनाया जाता है. कभी-कभी कशमकश में अपने दिल की बात कहने से रह जाना, रिश्ते को मुकाम तक पहुंचने से रोक देता है तो 8 फरवरी को दिल खोलकर बोलने का दिन है.

Chocolate Day- 9 फरवरी

अजी! प्यार में कड़वाहट की जगह ही कहां हैं! वो कपल जो समझते हैं कि ये जिदंगी तो चॉकलेट यानी मिठास का गुलदस्ता है, तो प्यार में थोड़ी और मिठास भरने के लिए 9 फरवरी को मनाते हैं-चॉकलेट डे.

Teddy Day- 10 फरवरी

भर-भरकर 'क्यूटनेस' वाले टेडी को कपल एक दूसरे को देते हैं. इस टेडी के मायने हैं कि अगर हाल-फिलहाल में साथ नहीं हैं तो क्या हुआ, गले लगने के लिए ये 'प्यार का सिंबल' तो है ना!

हल्की-हल्की सर्दियों वाली फरवरी को दुनियाभर में रोमांस और प्यार के महीने के तौर पर देखा जाने लगा है.
Kiss Day 2021
(फोटो- i stock)

Promise Day- 11 फरवरी

अब बॉलीवुड फिल्में देखते हैं तो प्यार में जीने मरने की कसमें खाने वाले सीन तो याद होंगे. ठीक उसी तरह ये दिन प्रॉमिस का होता है. वो वादे जो अपने रिश्तों में गहराई और भरोसा पैदा करने के लिए किए जाते हैं.

Hug Day- 12 फरवरी

यूं ही नहीं कहते कि 'जादू की झप्पी' में बहुत ताकत है, लेकिन ये वाली झप्पी थोड़ी अलग है, कभी पार्टनर इमोशनल हो, रोने का मन हो रहा हो और बस एक हग मिल जाए, बात बन जाती है.

Kiss Day- 13 फरवरी

काव्‍य की रचनाओं के शुरुआती दौर से लेकर अब तक हर युग के कवि होठों और चुंबन पर हजारों पन्‍ने रंग चुके हैं. अब नए जमाने की बात करें तो प्यार में 'किस' के अपने ही मायने हैं. 13 फरवरी को इसी का दिन होता है.

हल्की-हल्की सर्दियों वाली फरवरी को दुनियाभर में रोमांस और प्यार के महीने के तौर पर देखा जाने लगा है.
वैलेंटाइन डे का कई राइट-विंग संगठन कर रहे हैं विरोध
(फोटो: क्विंट हिंदी)

Valentine's Day- 14 फरवरी

आखिरकार, वो दिन आ जाता है जो जिस दिन कपल डिनर डेट या दूसरे तरीकों से अपने प्यार के लिए पूरा दिन निकालते हैं- वैलेंटाइन डेन

महामारी मतलब मोहब्बत पर पहरा!

अब जब हमने सारी तारीखों को जान ही लिया है तो बात उसकी जिसने सालभर से दुनियाभर के अलग-अलग देशों में मोहब्बत पर पहरा लगा रखा है. ऐसे में इस बार मुलाकात का सिलसिला 'जूम' जैसे ऐप पर भी हो सकता है. लेकिन इस आपदा में अवसर ये है कि आप अपने प्यार को अलग-अलग डिजिटिल तरीकों से सरप्राइज कर सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×