ADVERTISEMENTREMOVE AD

Dussehra Wishes: इस विजयादशमी इन संदेशों से दें प्रियजनों को बधाई

इस दिन भगवान राम अपना 14 सालों का वनवास खत्म कर और रावण का वध कर वापस अयोध्या लौटे थे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शारदीय नवरात्रि 29 सितंबर से मनाई जा रही है. 8 अक्टूबर को विजयादशमी का त्योहार सेलिब्रेट किया जाएगा. इस दिन लोग रावण का पुतला जलाते हैं. भगवान राम ने भी इसी दिन रावण का वध किया था. वहीं देवी दुर्गा ने नौ रात्रि और दस दिनों के बाद महिषासुर पर विजय हासिल की थी. विजयादशमी को असत्य पर सत्य की विजय के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है, इसलिए दशमी को विजयादशमी भी कहते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस दिन नया काम शुरू किया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन जो कार्य शुरू होता है, उसमें निश्चित ही सफलता मिलती है. विजयादशमी के दिन भारत में अलग-अलग जगह मेले का भी आयोजन होता है. रामलीला होती है. इस त्योहार की लोग सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं. यदि आप भी इस विजयादशमी अपनों को खास मैसेज से देना चाहते हैं बधाई तो जानें यहां-

0

Happy Dussehra Wishes, Images with Quotes

शांति अमन के इस देश से
अब बुराई को मिटाना होगा
आतंकी रावण का दहन करने
आज फिर राम को आना होगा (सोर्स- ajabgjab.com)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुराई का होता है विनाश, दशहरा लाता है उम्मीद की आस
रावण की तरह आपके दुखों का हो नाश (सोर्स- ajabgjab.com)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अधर्म पर धर्म की जीत
अन्याय पर न्याय की विजय
बुरे पर अच्छे की जय जयकार
यही है दशहरे का त्यौहार
विजयदशमी की शुभकामनाएं (सोर्स- ajabgjab.com)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस दिन भगवान राम अपना 14 सालों का वनवास खत्म कर और रावण का वध कर वापस अयोध्या लौटे थे.
On this auspicious and pious occasion, I pray to Lord Rama to bless you with honor, dignity, and success. Happy Dusshera!
(फोटो: PTI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हो आपकी लाइफ में खुशियों का मेल
कभी ना आये कोई झमेला
सदा सुखी रहे आपका बसेरा
विशिंग यू हैप्पी दशहरा ( सोर्स- ajabgjab.com)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हर पल हो आपका जीवन सुनहरा
घर आपके रहे सदा खुशियों का पहरा
रहे आप कही भी इस जहां में
मुबारक हो आपको यह पावन पवित्र दशहरा ( सोर्स- ajabgjab.com)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विजयादशमी का सांस्कृतिक महत्व भी है. इसके खुशी के मौके पर वह भगवान की कृपा को मानते हुए उनका पूजन करता है. इस त्योहार को भगवती के विजया नाम पर विजयादशमी कहते हैं. इस दिन भगवान राम अपना 14 सालों का वनवास खत्म कर और रावण का वध कर वापस अयोध्या लौटे थे.

इस दिन भगवान राम अपना 14 सालों का वनवास खत्म कर और रावण का वध कर वापस अयोध्या लौटे थे.
Jay Shree Ram. Happy Dusshera to All!
(फोटो: PTI)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×