शारदीय नवरात्रि 29 सितंबर से मनाई जा रही है. 8 अक्टूबर को विजयादशमी का त्योहार सेलिब्रेट किया जाएगा. इस दिन लोग रावण का पुतला जलाते हैं. भगवान राम ने भी इसी दिन रावण का वध किया था. वहीं देवी दुर्गा ने नौ रात्रि और दस दिनों के बाद महिषासुर पर विजय हासिल की थी. विजयादशमी को असत्य पर सत्य की विजय के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है, इसलिए दशमी को विजयादशमी भी कहते हैं.
इस दिन नया काम शुरू किया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन जो कार्य शुरू होता है, उसमें निश्चित ही सफलता मिलती है. विजयादशमी के दिन भारत में अलग-अलग जगह मेले का भी आयोजन होता है. रामलीला होती है. इस त्योहार की लोग सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं. यदि आप भी इस विजयादशमी अपनों को खास मैसेज से देना चाहते हैं बधाई तो जानें यहां-
Happy Dussehra Wishes, Images with Quotes
शांति अमन के इस देश से
अब बुराई को मिटाना होगा
आतंकी रावण का दहन करने
आज फिर राम को आना होगा (सोर्स- ajabgjab.com)
बुराई का होता है विनाश, दशहरा लाता है उम्मीद की आस
रावण की तरह आपके दुखों का हो नाश (सोर्स- ajabgjab.com)
अधर्म पर धर्म की जीत
अन्याय पर न्याय की विजय
बुरे पर अच्छे की जय जयकार
यही है दशहरे का त्यौहार
विजयदशमी की शुभकामनाएं (सोर्स- ajabgjab.com)
हो आपकी लाइफ में खुशियों का मेल
कभी ना आये कोई झमेला
सदा सुखी रहे आपका बसेरा
विशिंग यू हैप्पी दशहरा ( सोर्स- ajabgjab.com)
हर पल हो आपका जीवन सुनहरा
घर आपके रहे सदा खुशियों का पहरा
रहे आप कही भी इस जहां में
मुबारक हो आपको यह पावन पवित्र दशहरा ( सोर्स- ajabgjab.com)
विजयादशमी का सांस्कृतिक महत्व भी है. इसके खुशी के मौके पर वह भगवान की कृपा को मानते हुए उनका पूजन करता है. इस त्योहार को भगवती के विजया नाम पर विजयादशमी कहते हैं. इस दिन भगवान राम अपना 14 सालों का वनवास खत्म कर और रावण का वध कर वापस अयोध्या लौटे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)