ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ganga Saptami 2023 Date: गंगा सप्तमी कब है, जानें पूजा विधि व मुहूर्त

Ganga Saptami 2023: गंगा सप्तमी पर गंगा नदी में स्नान का बहुत अधिक महत्व होता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Ganga Saptami 2023 Date: हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गंगा सप्तमी मनाई जाती है, जो कि इस साल 27 अप्रैल 2023 को मनाई जाएगी. मान्यता है कि इसी दिन देवी गंगा पृथ्वी पर अवतरित हुई थीं. हिंदू धर्म में गंगा सप्तमी का बहुत ही खास महत्व है. इस दिन मां गंगा की पूजा करने से समस्त पापों से मुक्ति मिलती है, इसके अलावा गंगा सप्तमी पर गंगा नदी में स्नान का बहुत अधिक महत्व होता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ganga Saptami 2023 Muhurat: गंगा सप्तमी 2023 मुहूर्त

  • वैशाख शुक्ल सप्तमी तिथि शुरू - 26 अप्रैल 2023 को सुबह 11 बजकर 27 मिनट से.

  • वैशाख शुक्ल सप्तमी तिथि समाप्त - 27 अप्रैल 2023, को दोपहर 01 बजकर 38 मिनट तक.

  • गंगा सप्तमी पूजा समय - सुबह 11 बजकर 07 मिनट से दोपहर 01 बजकर 43 मिनट तक.

  • ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 17 से सुबह 05 बजकर 01 मिनट तक.

Ganga Saptami Upay: गंगा सप्तमी पूजा विधि

  • गंगा सप्तमी के दिन गंगा नदी में स्नान करना श्रेष्ठ माना जाता है.

  • ॐ श्री गंगे नमः का उच्चारण करते हुए मां गंगा को अर्घ्य दें.

  • गंगा नदी में तिल का दान करें, गंगा घाट पर पर पूजन करें.

  • गंगा सप्तमी पर तांबे के कलश में जल भरें इसमें थोड़ा सा गंगाजल डालकर विधि विधान से पूजा करें और फिर आम के पत्ते से इस जल को घर के कोने-कोने में छिड़कें.

  • गंगा सप्तमी के दिन एक लोटे में गंगाजल भरकर उसमें पांच बेलपत्र डाल लें और इससे भोलेनाथ का अभिषेक करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×