ADVERTISEMENTREMOVE AD

First Surya grahan 2023: साल का पहला सूर्य ग्रहण कब हैं, जानें समय व अन्य डिटेल

Solar Eclipse 2023: यह ग्रहण (Grahan 2023) भारत में नजर नहीं आएगा जिस चलते भारत में सूतक काल भी नहीं लगेगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Solar Eclipse 2023: साल 2023 में कुल 4 ग्रहण लगने वाले हैं जिनमें से 2 सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) और 2 चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) हो सकते हैं. वहीं साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण (First surya grahan kab hai) गुरुवार 20 अप्रैल (Surya Grahan 2023 Date) को लगने जा रहा है. बता दें सूर्य ग्रहण तब लगता है जब चंद्रमा सूरज और पृथ्वी के मध्य आ जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस सूर्यग्रहण का सबसे ज्यादा असर ऑस्ट्रेलिया, फिलीपिन्स, दक्षिणी प्रशांत महासागर, न्यूजीलैंड में है. भारत (India) में यह सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा. इस सूर्य ग्रहण में सूतक काल (Sutak Kaal) भी नहीं लगेगा, क्योकि यह ग्रहण (Grahan 2023) भारत में नजर नहीं आएगा जिस चलते भारत में सूतक काल भी नहीं लगेगा.

0

Surya Grahan 2023 Date: सूर्य ग्रहण की डेट व समय

  • साल का पहला सूर्यग्रहण 20 अप्रैल को सुबह 07 बजकर 05 से आरंभ होगा.

  • सूर्यग्रहण का खग्रास 08 बजकर 07 मिनट पर होगा.

  • सूर्यग्रहण का मध्य यानी परमग्रास सुबह 09 बजकर 47 मिनट पर होगा.

  • ग्रहण समाप्त दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर होगा.

  • सूर्य ग्रहण की कुल अवधि 5 घंटे 24 मिनट की होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×