ADVERTISEMENTREMOVE AD

World TB Day: वर्ल्ड ट्यूबरक्‍लॉसिस डे के प्रति इन Quote, Slogans से करें जागरुक

World TB Day 2023: वर्ल्ड ट्यूबरक्‍लॉसिस डे (World TB Day) हर साल 24 मार्च को मनाया जाता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

World TB Day Quotes Slogans in Hindi: वर्ल्ड ट्यूबरक्‍लॉसिस डे (World TB Day) हर साल 24 मार्च को मनाया जाता है. इसे मनाने का मकसद टीवी जैसी गंभीर बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक करना होता हैं. ट्यूबरक्‍लॉसिस (TB) ऐसा रोग है, जो आपके शरीर के किसी भी अंग को प्रभावित कर सकता है, लेकिन सबसे ज्‍यादा फेफड़े (लंग्‍स), लसिका ग्रंथियां (लिंफ ग्‍लैंड्स), हडि्डयां (बोन), पेट (एब्‍डोमेन), मस्तिष्‍क (ब्रेन) और जनाइटो-यूरीनरी सिस्‍टम (जननांग-मूत्र प्रणाली) प्रभावित होते हैं, फेफड़ों में TB का होना सबसे ज्‍यादा आम है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आज World TB Day को मौके पर हम आपके लिए कुछ मोटिवेशनल मैसेज व कोट्स लेकर आए हैं जिनके जरिए आप लोगो को टीवी जैसी खतरनाक बीमारी के प्रति जागरूक कर सकते हैं.

World TB Day Quotes Slogans in Hindi

  • हर सांस मायने रखता है, अब टीबी का रोकथाम करो.

  • टीबी हारेगा, देश जीतेगा.

  • जन-जन का हो एक ही नारा टीबी मुक्त हो देश हमारा.

  • जन-जन को जगाना हैं, टीबी को भगाना हैं.

  • डाट्स अपनाओं, टीबी दूर भगाओं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • शांत रहें और टीबी को ना कहें.

  • आवाज उठाओ, टीबी को जड़ से मिटाओ.

  • टीबी के साथ जीवन दर्दनाक है लेकिन अच्छी खबर यह है कि हम बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं.

  • टीबी को ना कहें, जीवन को हां कहे.

  • अपने फेफड़ों से प्यार करें और धुएं से नफरत करें। इस विश्व तपेदिक दिवस पर जागरूकता फैलाएं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×