हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

'बेंगलुरु में बाइक सवारों ने हम पर हमला किया', कैमरे पर वारदात रिकॉर्ड| MY Report

My Report|'बेंगलुरु में मेरे साथ बदतमीजी की गई, हम पर पथराव किया गया जबकि गाड़ी में दो महिलाएं भी थीं'

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

कल्पना कीजिए कि आप अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे हैं और दो आदमी आपकी कार को घेर लेते हैं, आपसे गाली-गलौज करते हैं और आपकी कार पर पथराव करते हैं. ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे?

"5 अगस्त को मैं बेंगलुरु (Bengaluru) में एक पारिवारिक समारोह से घर लौट रहा था. शाम करीब 5:30 बजे, मैंने रियरव्यू मिरर से देखा कि दो व्यक्ति (बाइक पर) हमारा पीछा कर रहे थे. आखिरकर वे हमसे आगे निकल गए और अपना दोपहिया वाहन हमारी कार के सामने खड़ा कर दिया."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अचानक वे हमारी ओर आये और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगे. उन्होंने कार की खिड़कियों पर प्रहार करना शुरू कर दिया और रियरव्यू मिरर को भी तोड़ने का प्रयास किया. उनमें से एक ने सड़क से एक पत्थर उठाया, हमारी ओर इशारा किया और हमें धमकी दी.

टूटी रियरव्यू मिरर वाली कार.

(फोटो क्रेडिट: प्रियम दत्ता)

ये सब बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड के पास नल्लुरहल्ली में हो रहा था. मैं डर गया था क्योंकि कार में दो महिलाएं भी थीं - मेरी चचेरी बहन और पत्नी. हमने 112 पर कॉल करने की कोशिश की, लेकिन नंबर पहुंच से बाहर था. जब हमने मदद के लिए किसी को कॉल करने के लिए अपने फोन का इस्तेमाल करने का प्रयास किया, तो वे और भी आक्रामक हो गए.

उन्होंने हमें तीसरी बार रामगोंडानहल्ली में रोका. ये थोड़ा भीड़भाड़ वाला इलाका था इसलिए कुछ राहगीर आगे आए और हमारी मदद की. पूरी घटना मेरे डैश कैम पर रिकॉर्ड हो गई.

हम सीधे व्हाइटफील्ड पुलिस स्टेशन गए और एफआईआर दर्ज कराई. हमने पुलिस स्टेशन में डैश कैम फुटेज भी जमा किया. मैं शिकायत दर्ज करने के कुछ ही घंटों के भीतर दो लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस को धन्यवाद देता हूं.

लेकिन यह घटना हमारे लिए बेहद दर्दनाक है.'मेरे मन में बार-बार यह ख्याल आता है कि 'क्या होता अगर वे सफलतापूर्वक शीशा तोड़कर कार के अंदर घुस जाते.' यह कोई अकेली घटना नहीं है. बेंगलुरु में हाल के दिनों में कई घटनाएं सामने आई हैं.

कार पर लगा वह डेंट जहां कार पर पत्थर लगा.

(फोटो क्रेडिट: प्रियम दत्ता)

ऐसी ही एक घटना बेंगलुरु के वर्थुर इलाके में घटी, जहां चार लोगों ने कार में यात्रा कर रहे लोगों पर हमला कर दिया. ये बहुत डरावना है. जबकि मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की सुनवाई अदालत में होगी, मुझे उम्मीद है कि मामले में सख्त फैसला आएगा ताकि यह एक मिसाल कायम हो सके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

द क्विंट को पुलिस स्रोत ने क्या बताया? 

एक पुलिस सूत्र ने द क्विंट को बताया, "हमने बाइक पर सवार दो लोगों को पकड़ने के लिए डैश कैम फुटेज का इस्तेमाल किया क्योंकि बाइक पर कोई रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं था. दोनों लोगों की पहचान मुरली, एक टेनिस कोच और रघु, एक इलेक्ट्रीशियन के रूप में की गई है. उनका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है."

पुलिस ने आईपीसी की धारा 506 (आपराधिक धमकी), 504 (शांति भंग करने का इरादा), 307 (हत्या का प्रयास), 427 (नुकसान और क्षति पहुंचाना), और 341 (गलत तरीके से रोकना) के तहत मामला दर्ज किया है. पहचाने गए लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और जांच जारी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×