महाराष्ट्र के मुंबई में घाटकोपर-मानखुर्द लिंक रोड का उद्घाटन 1 अगस्त 2021 को महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने किया था. हालांकि, इस परियोजना में तीन साल की देरी हुई थी, लेकिन लगातार हो रही है दुर्घटनाओं के कारण ये फ्लाईओवर अब जांच के घेरे में है. लोग इसके निर्माण को लेकर सवाल उठा रहें है. 30 अगस्त को 34 वर्षीय युसूफ खान की सड़क पर बाइक फिसलने से जान चली गई थी.
सिटिजन जर्नलिस्ट मुश्ताक अंसारी ने अपनी इस रिपोर्ट में बताया कि लोग इस रोड को लेकर काफी उत्साहित थे क्योंकि इस रोड से घाटकोपर और मानखुर्द के बीच यात्रा का समय 30 मिनट से घटकर सिर्फ 3 मिनट हो जाएगा, लेकिन एक महीने में ही इस रोड ने लोगों को मायूस कर दिया, क्योंकि बीएमसी ने कई दुर्घटनाओं के बाद बुधवार 1 सितंबर से इस रोड को मरम्मत के लिए फ्लाई ओवर को बंद करने का फैसला लिया है.
आपको बता दें, सोमवार 30 अगस्त को, 34 वर्षीय युसूफ खान की घाटकोपर-मानखुर्द लिंक रोड फ्लाई ओवर पर बाइक फिसलने से जान चली गई. जब सिटीजन जर्नलिस्ट मुश्ताक अंसारी ने, युसूफ के एक दोस्त से बातचीत की, तो उसने अपने दोस्त की मौत के लिए सड़क निर्माण में इस्तेमाल की गई सामग्री की गुणवत्ता और सरकार को जिम्मेदार ठहराया. युसूफ के दोस्त ने बताया कि एक परिवार ने अपना बेटा खो दिया.
मैंने अपना दोस्त खो दिया. वह बाइक से गिर गया और सिर में चोट आई. हम सरकार से परिवार की मदद करने का आग्रह करते हैं. और इस दुर्घटना की जांच होनी चाहिए. इस सड़क को बनाने में जल्दबाजी की गई है. यह फ्लाईओवर 2018 में पूरा होने वाला था, लेकिन इसका उद्घाटन 2021 में ही हुआ था. इसके बावजूद, बीएमसी द्वारा फ्लाईओवर को खराब तरीके से बनाया गया था”
स्थानीय निवासियों ने भी इस सड़क के बारे में शिकायत की है, उन्होंने कहा - सड़क से तैलीय पदार्थ निकलता है, जिससे सतह फिसलन भरी हो जाती है. और वाहनों के टायर अपनी पकड़ खो देते हैं, जिससे दुर्घटना होती है.
वहीं , बीएमसी ने इस दावे का खंडन किया है कि सड़क से तैलीय पदार्थ निकलता है. बुधवार, 1 सितंबर को, बीएमसी ने मरम्मत के लिए उत्तर की ओर जाने वाले हिस्से को बंद करने का फैसला किया. यह रविवार तक बंद रहेगा. उत्तर की ओर जाने वाले हिस्से पर काम पूरा होने के बाद मरम्मत के लिए दक्षिण की ओर जाने वाले हिस्से को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा.
जारी अधिसूचना में बीएमसी ने कहा कि उसने बीएमसी द्वारा बनाए गए नए फ्लाईओवर पर वाहनों की गति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त उपाय करने का फैसला किया है. उपायों में फ्लाईओवर के दोनों ओर प्रत्येक 500 मीटर पर स्पीड बम्प जोड़ना, सीसीटीवी कैमरे लगाना, वाहनों को फिसलने से रोकने के लिए सतह की मिलिंग और अतिरिक्त रंबलर लगाना शामिल हैं.
(सभी 'माई रिपोर्ट' ब्रांडेड स्टोरिज सिटिजन रिपोर्टर द्वारा की जाती है, जिसे क्विंट पेश करता है. हालांकि, क्विंट प्रकाशन से पहले सभी पक्षों के दावों / आरोपों की जांच करता है. रिपोर्ट और ऊपर व्यक्त विचार सिटिजन रिपोर्टर के निजी विचार हैं. इसमें क्विंट की सहमति होना जरूरी नहीं है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)