वीडियो एडिटर: वरुण शर्मा
वीडियो प्रोड्यूसर: आस्था गुलाटी
दिल्ली मेट्रो की यलो लाइन में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मंगलवार का दिन परेशानी भरा रहा. समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर तक चलने वाली यलो लाइन मेट्रो में छतरपुर स्टेशन के पास एक तार टूट गया. इस खराबी की वजह से सुल्तानपुर से कुतुबमीनार के बीच मेट्रो कुछ देर तक ठप पड़ा रहा. हालांकि, 11: 30 बजे इस मेट्रो लाइन को फिर से शुरू कर दिया गया.
लेकिन बीच रास्ते ऐसा होने से हजारों यात्रियों को मुश्किल का सामना करना पड़ा. यलो लाइन दिल्ली की सबसे व्यस्त रूट में से एक है जो दिल्ली को गुरुग्राम से जोड़ती है.
मेट्रो लाइन बंद होते ही पैसेंजर्स कैब लेने लगे. लेकिन सड़कों पर ट्रैफिक जाम से लोगों की परेशनी और बढ़ गई.
मैं इस एरिया के आसपास ही था और मैंने देखा कि सड़कों पर लंबा जाम लगने लगा. लोगों को करीब 2 घंटे तक इंतजार करना पड़ा. मैंने लोगों को बस या ऑटो से जाते देखा स्थिति तो तब खराब हो गई जब तेज पड़ती गर्मी में जाम लगने लगा.राहिल खान
एक और यात्री का कहना था कि उन्हें पहले से जानकारी नहीं थी. जब वो मेट्रो में थे, तब उन्हें बताया गया कि मेट्रो सिर्फ कुतुब मीनार तक जाएगी.
डीएमआरसी ने भी बयान जारी कर कहा था कि जल्द ही दिक्कत को सुलझा लिया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)