ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के जहांगीरपुरी में सीवेज बंद, रोड पर पानी, जनता पूछे- 'कौन करेगा समाधान'

सड़कों पर भरा सीवेज का पानी बना ट्रैफिक जाम का कारण

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली Delhi के जहांगीरपुरी Jhangirpuri में k2 DDA फ्लैटों के पास रहने वाले लोग सीवेज Sewage लीकेज की समस्या की वजह से नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. उन लोगों के लिए दिन-रात सीवर के पानी में से निकलना रोजमर्रा का रूटीन हो गया है. हमारे सिटीजन जर्नलिस्ट यथार्थ राजपूत ने जहांगीरपुरी जाकर हालात का जायजा लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यथार्थ ने बताया कि

मैंने मौके पर जाकर समस्या का जायजा लिया और देखा कि किस तरह सीवेज का गंदा पानी न केवल उन लोगों के घर के अंदर तक जा रहा है बल्कि गंदगी के कारण मच्छरों के प्रजनन का घर भी बन रहा है.
0

इसके अलावा एक और समस्या है जिसका उन लोगों को रोज सामना करना पड़ रहा है और वो है जाम की समस्या. सीवेज के पानी से वहां के रोड लबालब हो गए हैं जिस कारण वहां के लोगों को घंटो जाम से जूझना पड़ता है.

समस्याओं को देखते हुए यथार्थ ने वहां रहने वाले लोगों से बातचीत कर समस्या का हल जानने की कोशिश की.

सड़कों पर भरा सीवेज का पानी बना ट्रैफिक जाम का कारण

जहांगीरपुरी की लबालब सड़कें 

फोटो साभार यथार्थ राजपूत 

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने एक दुकानदार से बात की तो उसने बताया कि

चार महीने से सीवेज ओवरफ्लो हो रहा है जिसके कारण हालात बहुत खराब हैं,सड़कों पर पानी भरा हुआ है जिसकी वजह से कारोबार पर भी असर पड़ रहा है. और तो और नाला भी खुला छोड़ दिया है जिसमें बच्चे गिर जाते हैं.
दुकान मालिक राजकुमार
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक अन्य स्थानीय निवासी राजेश ने बताया कि

हालात इतने खराब हैं कि गंदा पानी हम लोगों के घर के अंदर तक भर जाता है बावजूद इसके यहां पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
स्थानीय निवासी राजेश
ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिकायतें तो कई बार हुई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई

ओवरफ्लो सीवरेज और सड़कों पर भरे पानी ने k2 के स्थानीय निवासियों को गंदगी में रहने को मजबूर कर दिया है. लोगों ने बातचीत के दौरान बताया कि अधिकारीयों से कई बार शिकायत की है लेकिन कभी भी उनकी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई.

"इसका कोई समाधान नहीं हुआ है हमने कई बार विरोध किया है और शिकायत दर्ज की है लेकिन अधिकारीयों की तरफ से कोई सुनवाई नहीं होती है"
अजय निवासी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक अन्य निवासी ने बताया कि

सीवेज की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है इसके कारण ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है. यहां की नालियां चोक हो गई हैं. हमें समझ नहीं आता कि हम शिकायत कहां करें? कोई कहता है कि सफाई का काम नगर निगम के अंतर्गत आता है तो कोई कहता है कि यह काम PWD का है तो कोई यह कहकर टाल देता है कि यह कम DDA का है. हम कहां जाएं, गरीबों की कोई नहीं सुनता.
निवासी गोलू
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीवेज की समस्या से जूझ रहे जहांगीरपुरी के लोगों की प्रशासन से मांग है कि वो इस समस्या का जल्द से जल्द निवारण करें ताकि उन लोगों को इस समस्या से निजात मिल जाये और उनका जीवन सुचारू रूप से चले.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×