दिल्ली Delhi के जहांगीरपुरी Jhangirpuri में k2 DDA फ्लैटों के पास रहने वाले लोग सीवेज Sewage लीकेज की समस्या की वजह से नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. उन लोगों के लिए दिन-रात सीवर के पानी में से निकलना रोजमर्रा का रूटीन हो गया है. हमारे सिटीजन जर्नलिस्ट यथार्थ राजपूत ने जहांगीरपुरी जाकर हालात का जायजा लिया.
यथार्थ ने बताया कि
मैंने मौके पर जाकर समस्या का जायजा लिया और देखा कि किस तरह सीवेज का गंदा पानी न केवल उन लोगों के घर के अंदर तक जा रहा है बल्कि गंदगी के कारण मच्छरों के प्रजनन का घर भी बन रहा है.
इसके अलावा एक और समस्या है जिसका उन लोगों को रोज सामना करना पड़ रहा है और वो है जाम की समस्या. सीवेज के पानी से वहां के रोड लबालब हो गए हैं जिस कारण वहां के लोगों को घंटो जाम से जूझना पड़ता है.
समस्याओं को देखते हुए यथार्थ ने वहां रहने वाले लोगों से बातचीत कर समस्या का हल जानने की कोशिश की.
उन्होंने एक दुकानदार से बात की तो उसने बताया कि
चार महीने से सीवेज ओवरफ्लो हो रहा है जिसके कारण हालात बहुत खराब हैं,सड़कों पर पानी भरा हुआ है जिसकी वजह से कारोबार पर भी असर पड़ रहा है. और तो और नाला भी खुला छोड़ दिया है जिसमें बच्चे गिर जाते हैं.दुकान मालिक राजकुमार
एक अन्य स्थानीय निवासी राजेश ने बताया कि
हालात इतने खराब हैं कि गंदा पानी हम लोगों के घर के अंदर तक भर जाता है बावजूद इसके यहां पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है.स्थानीय निवासी राजेश
शिकायतें तो कई बार हुई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई
ओवरफ्लो सीवरेज और सड़कों पर भरे पानी ने k2 के स्थानीय निवासियों को गंदगी में रहने को मजबूर कर दिया है. लोगों ने बातचीत के दौरान बताया कि अधिकारीयों से कई बार शिकायत की है लेकिन कभी भी उनकी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई.
"इसका कोई समाधान नहीं हुआ है हमने कई बार विरोध किया है और शिकायत दर्ज की है लेकिन अधिकारीयों की तरफ से कोई सुनवाई नहीं होती है"अजय निवासी
एक अन्य निवासी ने बताया कि
सीवेज की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है इसके कारण ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है. यहां की नालियां चोक हो गई हैं. हमें समझ नहीं आता कि हम शिकायत कहां करें? कोई कहता है कि सफाई का काम नगर निगम के अंतर्गत आता है तो कोई कहता है कि यह काम PWD का है तो कोई यह कहकर टाल देता है कि यह कम DDA का है. हम कहां जाएं, गरीबों की कोई नहीं सुनता.निवासी गोलू
सीवेज की समस्या से जूझ रहे जहांगीरपुरी के लोगों की प्रशासन से मांग है कि वो इस समस्या का जल्द से जल्द निवारण करें ताकि उन लोगों को इस समस्या से निजात मिल जाये और उनका जीवन सुचारू रूप से चले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)