ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान के साथ-जादू की झप्पी या सर्जिकल स्ट्राइक?क्विंट की चर्चा

क्विंट ने ‘माई रिपोर्ट डिबेट’ का दूसरा एडिशन लॉन्च किया है. मार्च में आए पहले एडिशन में देश भर से 400 एंट्रियां आईं

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्विंट ने 'माई रिपोर्ट डिबेट' का दूसरा एडिशन लॉन्च किया है. मार्च में आए पहले एडिशन में देश भर से 400 एंट्रियां आईं. सिटिजन जर्नलिज्म के लिए क्विंट के इस प्लेटफॉर्म के जरिए हम इस चुनावी साल में डिबेट और विचारों के आदान-प्रदान के लिए एक मंच मुहैया कराना चाहते हैं. डिबेट के दूसरे एडिशन में हम पड़ोसी मुल्कों के साथ भारत के रिश्तों पर फोकस कर रहे हैं. विषय को विस्तार से आपके सामने रखने के लिए क्विंट के पत्रकारों ने चर्चा की. सवाल यही है कि आखिर पाकिस्तान के साथ समस्याओं को ठीक करने का सबसे सही तरीका क्या है? आप भी इस मुद्दे पर अपने विचार लेख के रूप में हमें भेज सकते हैं. डिबेट के विजेता को 10 हजार रुपए का इनाम मिलेगा.

माई रिपोर्ट डिबेट एडिशन 2 का विषय है - भारत-पाकिस्तान रिश्तों का हल क्या है - जादू की झप्पी या सर्जिकल स्ट्राइक?

क्विंट ने ‘माई रिपोर्ट डिबेट’ का दूसरा एडिशन लॉन्च किया है. मार्च में आए पहले एडिशन में देश भर से 400 एंट्रियां आईं

देश में आई हर सरकार को इस चुनौती का सामना करना पड़ा है - पाकिस्तान से कैसे निपटें? भारत ने कई बार पाकिस्तान की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया लेकिन फिर सरहद पार सर्जिकल स्ट्राइक भी की. लेकिन असलियत ये है कि आज भी भारत और पाकिस्तान के रिश्ते ठीक नहीं हैं. तो ऐसे में दोनों देशों के बीच रिश्तों को ठीक करने का सही रास्ता क्या है?

इस विषय पर कोई भी लिख सकता है, चाहे उम्र कुछ भी हो, चाहे भाषा हिंदी हो या अंग्रेजी. क्विंट से एक सीनियर एडिटर और दो वरिष्ठ पत्रकार हिंदी और अंग्रेजी में आए लेखों में से एक-एक विनर चुनेंगे.

यहां सुनें पूरी डिबेट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×