प्रिय सैनिक,
आपका बलिदान और साहस एक ऐसी चीज है जिसकी किसी के साथ तुलना या मुकाबला नहीं किया जा सकता. हम आपकी सेवा के लिए हमेशा ऋणी हैं. आपके इस बेहतरीन योगदान के लिए शुक्रिया बहुत छोटा शब्द है.
मैं आज घर में सुरक्षित होते हुए यह लेटर लिख पा रही हूं तो इसकी वजह आप हैं. आप भारत मां के पुत्र हैं और आप अपनी हर दिन अपनी मातृभूमि की रक्षा और सम्मान के लिए बेहतरीन काम कर रहे हैं.
मेरे लिए आप सुपरहीरो हैं. तमाम परेशानियों का सामना करने के बावजूद भी आप बगैरि किसी शिकायत के अपना काम लगातार जारी रखते हैं. मैं आपकी और आपकी बहादुरी का बहुत सम्मान करती हूं. मैं हमेशा आपकी सुरक्षा और बेहतर जीवन के लिए दुआ करती हूं. आपके बारे में कोई खुशखबरी सुनकर मेरा दिल खुशियों से भर जाता है.
कई बार आपकी आंखों के सामने मौत जैसी स्थिति बन जाती है फिर भी आप कभी डरते नहीं. आप उसे कैसे करते हैं? एक बार भी आप अपने या अपने परिवार के बारे में नहीं सोचते हैं, देश सेवा ही आपके लिए हमेशा सबसे ऊपर होता है. यह वह देश है जो आपके लिए मायने रखता है ... हमने भगवान को नहीं देखा है लेकिन हम जैसे देशवासियों के लिए आप ही भगवान हैं. अंत में आपके लिए कुछ लाइनें ...
वह बेटा ही क्या जो भारत मां के काम ना आए, ऐसी मोहब्बत ही क्या जो वतन के नाम न हो जाए ,देश के लिए कुर्बान होना सबके बस में नहीं ,यूं हंसते हंसते शहीद होना सब के नसीब में नहीं..जय हिंद!
नेहा कुमारी
'संदेश To A Soldier' क्या है?
आप एक सैनिक से क्या कहेंगे, जिसने अपनी छुट्टियों, जन्मदिन, सालगिरह, अपने बच्चे के जन्म और ऐसे कई मौकों को गंवा दिया, सिर्फ इसलिए ताकि वो अपनी ड्यूटी निभा सके?
अगर आपको अपने सैनिक को 'संदेश' भेजने का मौका मिले, जिसने देश के लिए अपनी जिंदगी समर्पित कर दी, तो आप उनसे क्या कहेंगे?
इस गणतंत्र दिवस द क्विंट आपसे, देश के नागरिकों से गुजारिश करता है कि भारत के जांबाज हीरो- सैनिक के नाम अपना संदेश लिखकर या रिकॉर्ड करके भेजिए. क्विंट अपनी वेबसाइट पर एक इंटरैक्टिव ऐप के जरिए इन सभी संदेशों को एक ही जगह पर दिखाएगा.
'संदेश To A Soldier' की जरूरत क्यों?
भारतीय गणतंत्र और देश में जिस सुरक्षित माहौल में हम जीते हैं, उसका जश्न मनाने के लिए क्विंट सैनिकों की प्रतिबद्धता और बहादुरी को सेल्यूट करना चाहता है. अपनी जिम्मेदारी को नि:स्वार्थ तौर पर निभाने, महीनों तक अपने परिवार से दूर रहने, अपने बच्चे का स्कूल में पहला दिन मिस करने, या अपने बूढ़े माता-पिता की मदद करने को उनके आस-पास मौजूद न होने के लिए क्विंट उन्हें सेल्यूट करना चाहता है.
'संदेश To A Soldier' के जरिए क्विंट भारतीय नागरिकों को उन सैनिकों से जोड़ना चाहता है, जिन्हें वे कभी नहीं जानते होंगे. ये खामोशी से उनका आभार जताने का एक तरीका, उनकी तारीफ का एक टोकन और देशभक्ति भरी एक कवायद है.
जय हिन्द!
'संदेश To A Soldier' कैसे भेजें?
ये बहुत आसान है. बस एक चिट्ठी लिखें या अपना संदेश रिकॉर्ड करें और इसे myreport@thequint.com पर ईमेल करें या 9999008335 पर वॉट्सऐप कर
(सभी माई रिपोर्ट सिटिजन जर्नलिस्टों द्वारा भेजी गई रिपोर्ट है. द क्विंट प्रकाशन से पहले सभी पक्षों के दावों/आरोपों की जांच करता है, लेकिन रिपोर्ट और इस लेख में व्यक्त किए गए विचार संबंधित सिटिजन जर्नलिस्ट के हैं, इससे क्विंट की सहमति जरूरी नहीं है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)