डियर सोल्जर,
एक 'फौजी की बेटी' होने के नाते, मैं जानती हूं कि सैनिक हमें सुरक्षित रखने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं और अपना बलिदान देते है. हमें बचाने के लिए शुक्रिया, आपकी वफादारी के लिए शुक्रिया. मुझे नहीं लगता कि मैं कभी भी आपका कर्ज चुका सकती हूं. लेकिन मैं इतना कह सकती हूं... जय हिंद! "
एक्टर नेहा धूपिया ने सैनिकों को कुछ इन शब्दों में अपना संदेश भेजा है.
क्विंट आपसे अपील करता है कि आप सैनिकों के लिए अपना संदेश रिकॉर्ड करें और इनसे जुड़ें, सिर्फ एक देशभक्त के तौर पर ही नहीं, बल्कि उन जवानों के सम्मान के लिए, जिनसे आप कभी नहीं मिल पाएंगे.
हम आपको इन गुमनाम सैनिकों को संदेश भेजने या रिकॉर्ड करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)