वीडियो एडिटर: पूर्णेंदु प्रीतम
सिंचेल सिंह देवी धाम अब प्लास्टिक वेस्ट का गढ़ बनता जा रहा है. हर दिन सिंचेल मंदिर में हजारों लोग आते हैं और देवी मां को हर तरह का चढ़ावा चढ़ाते हैं, लेकिन चढ़ावे का सारा सामान मंदिर के पीछे ही रख दिया जाता है.
हर चढ़ावा प्लास्टिक की थैली के अंदर रखा जा रहा है और जब आप उन्हें खोलेंगे तो उसमें भी प्लास्टिक की अलग रैपिंग होती है. ये देख कर बुरा लगता है कि किस तरह से लोग अपना चढ़ावा ऐसे ही फेंक कर चले जाते हैं.
इस साल घूम-जोरबंग्लो डिग्री कॉलेज, कांग्रेस प्राइमरी स्कूल, सिंचेल मंदिर कमेटी, टाइगर हिल सेल्फ हेल्प एसोसिएशन और शिक्षकों समेत कई लोग हमारी मदद के लिए आगे आए.
हमने इस मंदिर को साफ करने और इसे प्लास्टिक फ्री बनाने की कोशिश की है. लगभग 41 बोरे प्लास्टिक और 1,401 बोतल इकट्ठा की. हम 9 बजे से 1 बजे तक सारा सामान इकट्ठा करते हैं. मंदिर परिसर को साफ करना बहुत अच्छा लगता है.
विश्व पर्यावरण दिवस पर हम लोगों से अपील करते हैं कि वो दुनिया को साफ, प्रदूषण मुक्त और प्लास्टिक फ्री बनाने की कोशिश करें. सभी के लिए एक हरा-भरा कल बनाएं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)