स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक विजय महापात्र ने कहा कि 23 नए मरीजों में 19 पुरुष और 4 महिलाएं हैं और ये 8 से 83 वर्ष आयुवर्ग के हैं।
उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा 7 मामले क्योंझर जिले से सामने आए हैं, इसके बाद खोरधा जिले में 4 मामले, पुरी और संबलपुर से 3-3, बौध और अंगुल से 2-2 और जगतसिंहपुर और बालासोर जिलों से एक-एक मामला सामने आया है।
महापात्र ने कहा, सभी ओमिक्रॉन संक्रमित व्यक्तियों में हल्के लक्षण होते हैं होते हैं और उनकी स्वास्थ्य स्थिति स्थिर होती है। नए संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों पर एक विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।
नए संक्रमित व्यक्तियों के यात्रा इतिहास के बारे में पूछे जाने पर निदेशक ने कहा कि 50 प्रतिशत मामले विदेश से लाटकर आए लागों के हैं, शेष 50 प्रतिशत स्थानीय संपर्क के मामले हैं।
ओडिशा में पहली बार 1 दिसंबर को विदेश से लौटे दो व्यक्ति ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए थे।
--आईएएनएस
एसजीके
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)