ADVERTISEMENTREMOVE AD

26/11 केस: इस बार 22 मार्च से 4 दिनों तक होगी हेडली से पूछताछ

हमले के मुख्य आरोपियों में से एक अबू जुंदाल के वकील अब्दुल वहाब खान करेंगे हेडली से पूछताछ.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई पर हुए अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमले को लेकर लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली से एक विशेष अदालत में 22 मार्च से 25 मार्च तक पूछताछ होगी.

26/11 मुंबई आतंकी हमले के मामले में मुख्य आरोपियों में से एक सैयद जैबुद्दीन अंसारी उर्फ अबू जुंदाल के वकील अब्दुल वहाब खान हेडली से पूछताछ करेंगे, जिससे फरवरी महीने की शुरुआत में अमेरिका की एक जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए एक सप्ताह लंबी पूछताछ की गई थी.

इससे पहले खान ने इस मामले से संबंधित कुछ दस्तावेज व सीडी की मांग करते हुए एक याचिका दायर की थी. हेडली से पूछताछ विशेष टाडा कोर्ट के जज जी.ए. सनाप के सामने होगी.

गौरतलब है कि सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने हमले के संबंध में हेडली से एक सप्ताह लंबी पूछताछ की थी, जो 13 फरवरी को खत्म हुई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×