जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार सुबह सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के दो और लश्कर के एक आतंकी को ढेर कर दिया.
सेना के एक अधिकारी के मुताबिक, पुलिस और सेना के एक संयुक्त बल ने पुलवामा जिले के पंज्गम गांव में आतंकियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना के आधार पर गांव को घेर लिया. सुरक्षा बल जब सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, तभी छिपे बैठे आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरु कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.
इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. ये तीनों आतंकी स्थानीय निवासी थे जिनमें से दो का संबंध आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन और एक का लश्कर से था. मारे गए आतंकवादियों की पहचान डोगीपुरा निवासी अशफाक अहमद डार, ताहब निवासी इशफाक अहमद बाबा और बराव बांदयुन के हसीब अहमद के रुप में की गई है. मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के पास से तीन हथियार भी बरामद किए गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)