ADVERTISEMENTREMOVE AD

छपरा में 7 की मौत, जहरीली शराब पीने का आरोप, BJP बोली-नीतीश ने किया बर्बाद

Bihar: मृतकों के घरवालों का दावा है कि शराब पीने के बाद से उनकी तबीयत बिगड़ी

Published
न्यूज
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार ( Bihar) के छपरा में एक साथ 7 लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है. आरोप है कि जहरीली शराब पीने से इन लोगों की मौत हुई है. छपरा के इसुआपुर थाना क्षेत्र में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले इन लोगों ने गांव में ही शराब पी थी, शराब पीने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ गई, जिसमें कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक शख्स अमित की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतकों के घर वालों का कहना है कि 12 दिसंबर को शराब पीने के बाद ये हादसा हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेरे पिता ने 12 दिसंबर को शराब पी थी, रात के एक बजे उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी तो हम लोग उनको अस्पताल लेकर गए, जहां उनकी मौत हो गई

एक शख्स ने बताया कि उसके भाई कुणाल को मधु सिंह नाम का एक शख्स रोज अपने घर बुलाकर शराब पिलाता था. 2 दिन पहले जब मेरे भाई वहां से आए तो उन्होंने बताया कि मुझे कुछ दिखाई नहीं दे रहा है, हम लोग उनको अस्पताल ले गए जहां उनकी मौत हो गई. मृतक के भाई का दावा है कि मधु सिंह की शराब पीने से ही उसके भाई की जान गई.

बीजेपी का नीतीश पर हमला

वहीं इस हादसे के बाद बीजेपी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है, बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा-

नीतीश की सरकार में शराब का दो नंबर का धंधा चल रहा है, नाजायज पैसे से जेडीयू का फंड बढ़ रहा है, नीतीश जी बिहार को बर्बाद मत कीजिए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×