ADVERTISEMENTREMOVE AD

आप सरकार बनने के बाद दिल्ली में भ्रष्टाचार कम हुआ : केजरीवाल

आप सरकार बनने के बाद दिल्ली में भ्रष्टाचार कम हुआ : केजरीवाल

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई दिल्ली, 14 फरवरी (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार आने के बाद पिछले तीन साल में राष्ट्रीय राजधानी में भ्रष्टाचार के मामले कम हुए हैं क्योंकि जनता ने एक ईमानदार सरकार चुनी। आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से कहा, पिछले तीन सालों में भ्रष्टाचार में कमी आई है क्योंकि दिल्ली की जनता ने ईमानदार सरकार को चुना है।

उन्होंने कहा कि सरकारी कोष का एक-एक पैसा बिजली, पानी, मोहल्ला क्लीनिक, अस्पतालों, सड़कों, स्कूल और कॉलेज के निर्माण और विकास में लगा।

आप संयोजक ने कहा, आपके अधिकारों के लिए हमें कई बाधाओं का सामना करना पड़ा, हम हर कदम पर लड़े और यहां तक ईश्वर ने हमारी मदद की।

केजरीवाल ने कहा, यह सच है कि जब आप सच्चाई और ईमानदारी के रास्ते पर चलते हैं तो सारी कायनात आपकी मदद करती है। और, मेरी सबसे बड़ी ताकत ईश्वर की कृपा और आप लोग हैं।

आप नेता ने कहा, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि हम आगे भी ऐसे ही जनता की सेवा करते रहें।

साल 2015 में दिल्ली में विधानसभा चुनाव में आप ने 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×