ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरबीआई ने बैंकरों के साथ क्रेडिट प्रवाह, राहत उपायों के क्रियान्वायन की समीक्षा की

आरबीआई ने बैंकरों के साथ क्रेडिट प्रवाह, राहत उपायों के क्रियान्वायन की समीक्षा की

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
मुंबई, 3 मई (आईएएनएस)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शनिवार को बैंकिंग सेक्टर से विभिन्न उद्योगों को क्रेडिट प्रवाह की स्थिति और राहत उपायों के क्रियान्वयन की समीक्षा की। आरबीआई ने इन उपायों की घोषणा कोविड-19 के प्रकोप के कारण आर्थिक गिरावट से निपटने के लिए घोषित किए थे।

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों के शीर्ष प्रबंधन कार्यकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की।

सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों के एमडी और सीईओ के साथ हुई इस बैठक में आरबीआई के डिप्टी गवर्नर और वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।

आरबीआई ने एक एक बयान में कहा कि गवर्नर दास ने अपने शुरुआती संबोधन में लॉकडाउन अवधि के दौरान सामान्य कामकाज बनाए रखने के लिए बैंकों के प्रयासों की प्रशंसा की।

बैठक में लॉकडाउन बाद के क्रेडिट प्रवाह के अलावा एमएसएमई को क्रेडिट प्रवाह पर भी विशेष फोकस के साथ चर्चा हुई।

इसके अलावा, ऋण किश्तों के पुनर्भुगतान पर घोषित तीन महीने की रोक के क्रियान्वयन और पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं में सुस्ती के मद्देनजर बैंकों की विदेशों में स्थित शाखाओं की निगरानी पर भी चर्चा हुई।

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×