ADVERTISEMENTREMOVE AD

आतंक को 'सफलतापूर्वक' समाप्त करने तक पाकिस्तान चुनौती बना रहेगा : जयशंकर

आतंक को 'सफलतापूर्वक' समाप्त करने तक पाकिस्तान चुनौती बना रहेगा : जयशंकर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

 नई दिल्ली, 17 सितंबर (आईएएनएस)| भारत ने मंगलवार को कहा कि जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को सफलतापूर्वक खत्म नहीं कर देता और 'एक सामान्य पड़ोसी नहीं बन जाता है' तब तक वह देश के लिए एक 'अनोखी चुनौती' बना रहेगा।

  मोदी सरकार 2.0 के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि भारत की नीति साफ है, हमारे पड़ोसी देश हमारे लिए सबसे पहले हैं। व्यापार और लोगों से लोगों का संपर्क बढ़ाने के उद्देश्य से उदार और गैर-पारस्परिक नीति पर ध्यान केंद्रित करना भारत की प्राथमिकता बनी हुई है।

30 मई के बाद से विदेश मंत्रालय ने किस प्रकार से कार्य किया है, इस बाबत ब्यौरा देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जो भी करती है, उसमें जुड़ाव होता है।

उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा अंतर तो यह देखने को मिला है कि राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के लक्ष्यों के बीच सह-संबंध मजबूत हुए हैं।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×