केंद्रीय कॉरपोरेट मामलों के महानिदेशक बी.के. बंसल की पत्नी और बेटी द्वारा दिल्ली के मधु विहार इलाके में सुसाइड करने की पुष्टि हुई है. सीबीआई ने हाल ही में बंसल को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया था.
मौके से बरामद हुए सुसाइड नोट में सीबीआई के छापे का जिक्र है. इसके साथ ही बंसल की पत्नी सत्यबाला (58) और बेटी नेहा (27) सीबीआई के छापे से अपमानित महसूस करने की बात दर्ज है.
हालांकि, पुलिस फिलहाल इन सुसाइड नोट्स की जांच कर रही है.
सीबीआई ने बीती 16 जुलाई को कॉरपोरेट मामलों के महानिदेशक बी. के. बंसल को रिश्वत लेते हुए पकड़ा था.
नई दिल्ली के एक होटल से रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद से बंसल सीबीआई की कस्टडी में हैं.
छह जगहों पर मारे गए छापों में 54 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई थी. भारतीय कंपनी विधि सेवा के सीनियर प्रशासनिक ग्रेड आॅफिसर बंसल को पिछले साल महानिदेशक के रूप में प्रमोशन मिला थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)