ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद अब भूस्खलन का खतरा

भारी बारिश के बाद, कर्नाटक के इलाकों में भूस्खलन का मंडरा रहा खतरा

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
बेंगलुरू, 26 जुलाई (आईएएनएस)। कर्नाटक में मूसलाधार बारिश के रुकने के बावजूद कर्नाटक के शिवमोगा, चिकमगलूर, कोडागु, हासन और बेलगावी जिलों में भूस्खलन का खतरा लोगों को परेशान कर रहा है।

एक सप्ताह से ज्यादा समय से हो रही भारी बारिश के कारण शिवमोग्गा जिले के तीर्थहल्ली और सागर तालुक से कई भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं।

भारतीपुरा क्षेत्र में भूस्खलन की 10 से ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं और इसी तरह के मामले शिवमोग्गा जिले के हुलीगुड्डा, येदहल्ली, कोलिकलुगुड्डा और अन्य स्थानों से सामने आ रहे हैं।

सोमवार को मेड गांव के पास भूस्खलन के बाद मंगलुरु-मदिकेरी मार्ग पर एक बड़ी दरार आने के बाद भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई । बागलकोट जिले के मुधोल तालुक के पास निरजी, वंतगोडा, मलिंगापुरा के पास राजमार्गों के टूटने की खबरें हैं।

हासन के जिला कलेक्टर आर. गिरीश ने अगले आदेश तक बेंगलुरू-मंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग-75 पर भूस्खलन के बाद वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा सोमवार को भारी बारिश की भविष्यवाणी के बाद, जिला प्रशासन बेलगावी, दक्षिण कन्नड़, उडुपी, उत्तर कन्नड़, शिवमोग्गा, हसन और मदिकेरी में स्थिति का प्रबंधन करने के लिए कमर कस रहा है।

भारी बारिश से हुए नुकसान की पृष्ठभूमि में राज्य भर में 9,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। 7 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

कृष्णा, कावेरी, तुंगभद्रा, हिरण्यकेशी, घटप्रभा, मालाप्रभा, वेदगंगा, दूधगंगा, पंचगंगा नदियां खतरे के निशान को पार कर चुकी हैं।

--आईएएनएस

एसएस/आरजेएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×