ADVERTISEMENTREMOVE AD

अहमदाबाद : मोदी ने ट्रंप को गले लगाया, मेलानिया से हाथ मिलाया

अहमदाबाद : मोदी ने ट्रंप को गले लगाया, मेलानिया से हाथ मिलाया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अहमदाबाद, 24 फरवरी (आईएएनएस)| भारत के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप का स्वागत रेड कारपेट पर किया गया। उनके साथ उनकी बेटी इवांका ट्रंप और 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को गले लगाकर उनका स्वागत किया और मेलानिया से हाथ मिलाया।

एयरफोर्स वन विमान से सबसे पहले इवांका ट्रंप और उनके पति जारेड कुशनर बाहर आए। इसके कुछ समय बाद राष्ट्रपति ट्रंप और मेलानिया भी विमान से बाहर आए और उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।

इसके बाद ट्रंप दंपत्ति अमेरिका के राष्ट्रपति की काले रंग की कार 'बीस्ट' में सवार हो गए।

राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप का यह पहला आधिकारिक भारत दौरा है।

हवाईअड्डे से वे सबसे पहले साबरमती आश्रम जाएंगे, जहां वे कुछ वक्त गुजारेंगे।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×