ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिडनी-दिल्ली फ्लाइट में सह-यात्री ने एयर इंडिया के अधिकारी को जड़ा थप्पड़

एयर इंडिया के अधिकारी ने आरोपी से धीरे से बात करने का अनुरोध किया तो यात्री ने उसे थप्पड़ मारा दिया और गाली दी.

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

9 जुलाई को सिडनी-दिल्ली (Sydney-Delhi) फ्लाइट में एक यात्री ने कथित तौर पर एयर इंडिया (Air India) के एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की. NDTV के मुताबिक यह घटना तब हुई जब एक एयर इंडिया के अधिकारी को अपनी सीट में खराबी के कारण बिजनेस क्लास की सीट से इकोनॉमी में जाना पड़ा और उन्होंने इकोनॉमी में बैठे आरोपी से धीरे बात करने का अनुरोध किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसे हुई ये घटना 

NDTV के मुताबिक, एयर इंडिया के अधिकारी को बिजनेस क्लास की सीट में खराबी आने के बाद इकोनॉमी क्लास में सीट 30-C दी गई थी. चूंकि वहां अन्य यात्री भी थे इसलिए वे 25वीं लाइन में बैठ गए. NDTV ने बताया कि अधिकारी ने अपने सह-यात्री से धीरे से बात करने का अनुरोध किया और इसी बात पर कहा सुनी हो गई और यात्री ने अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया.

केबिन क्रू ने बीच बचाव करने की कोशिश की पर यात्री काबू में नही आया, अधिकारी ने आगे वाली सीट पर भाग कर खुद को बचाया.

आरोपी पर ये भी आरोप कि 'वह इमरजेंसी उपकरणों से खेल रहा था.'

लैंडिग के बाद आरोपी को पकड़ लिया गया  

विमान की दिल्ली में सुरक्षित लैंडिंग के बाद यात्री को सुरक्षा एजेंसी को सौंप दिया गया और बाद में उसने लिखित में माफी मांगी. एयरलाइन ने कहा कि DGSA को घटना की जानकारी दे दी गई है और कहा कि वह दुर्व्यवहार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाएंगे. बयान में यह भी कहा गया कि "हम इसे कानून की पूरी सीमा तक आगे बढ़ाएंगे."

0

एयर इंडिया ने घटना पर क्या प्रतिक्रिया दी ?

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने एक बयान में घटना की पुष्टि की और कहा, ''9 जुलाई, 2023 को सिडनी-दिल्ली उड़ान भरने वाले बोर्ड AI-301 पर एक यात्री ने मौखिक और लिखित चेतावनियों के बावजूद उड़ान के दौरान अस्वीकार्य तरीके से व्यवहार किया, जिससे अन्य लोगों को परेशानी हुई जिसमें हमारा एक कर्मचारी भी शामिल था”.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×