ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखिलेश ने सपा का संविधान बदला, नया ड्रेस कोड लागू  

पार्टी ने सभी सदस्यों को खादी और हैंडलूम के ही कपड़े पहनने की हिदायत दी गई है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

साल 2014 के आम चुनाव और 2017 के विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद सपा अब नया कलेवर अपनाने में जुट गई है.

बदलाव की बयार पार्टी अपने संविधान में संशोधन के साथ ला रही है. पार्टी ने युवा नेताओं के लिए ड्रेस कोड भी लागू कर दिया है. इसके अलावा सपा को बनाने वाले मुलायम सिंह यादव की फोटो तक अब होर्डिंग से गायब होने लगी है.

पार्टी जनता के बीच जाकर संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने की कवायद में जुट गई है. संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान शुरु कर दिया गया है.
  • यह अभियान इस बार पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया है.
  • दो महीने तक चलने वाले इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों को पार्टी का सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया गया है.
  • इसके लिए पंचायत और वार्ड स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

खास बात यह है कि पार्टी में पहले तीन साल की सदस्यता होती थी. लेकिन, अब पार्टी के संविधान में संशोधन कर इसे पांच साल के लिए कर दिया गया है. इसके पीछे तर्क ये है कि पार्टी इन्हीं सदस्यों के सहारे 2019 और 2022 के चुनाव लड़ना चाहती है. इस काम में वो बार-बार समय बर्बाद नहीं करना चाहती.

ड्रेस कोड बदला

इसके अलावा पार्टी ने सभी सदस्यों को खादी और हैंडलूम के ही कपड़े पहनने की हिदायत दी गई है. युवा संगठन के कार्यकर्ताओं को सफेद शर्ट पैंट पहनने के लिए कहा गया है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने खुद ही ये ड्रेस कोड का तय करते हुए कार्यकर्ताओं को इसे अपनाने की हिदायत दी है.

मेकओवर में मुलायम सिंह यादव का प्रभाव कम

वैसे सपा में बदलाव तो बीते कई महीनों से चल रहा है. अब इसे और धार देने की कोशिश की जा रही है. सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को भी पार्टी ने अपनी होर्डिंग से हटा दिया है. इसकी एक नजीर शनिवार के सदस्यता अभियान के शुभारंभ पर दिखी. यहां पर लगी होर्डिंग में प्रखर समाजवादी राम मनोहर लाहिया, जनेश्वर मिश्र की फोटो थी पर मुलायम सिंह यादव की नहीं. कार्यक्रम में भी वह शामिल नहीं हुए. इससे पूर्व मुलायम के समर्थकों को पार्टी में किनारे कर दिया गया था.

बदलाव को लेकर सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने बयान दिया कि परिवर्तन तो कुदरत का नियम है. उन्होंने कहा कि पार्टी के संविधान में संशोधन कर सदस्यता को पांच साल के लिए कर दिया गया है. यही सदस्य सक्रिय सदस्य का चयन करेंगे. उन्होंने कहा कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव हमारे आदर्श हैं, उनका अपमान कहीं नहीं किया जा रहा है. रही बात खादी पहनने की तो वह शालीनता का परिचायक है.

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×