दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार को हरियाणा के मेवात से एक अलकायदा संदिग्ध को गिरफ्तार किया है.
संदिग्ध का नाम अब्दुल सामी बताया जा रहा है.
दिल्ली पुलिस ने सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया और उसे 1 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
स्पेशल सेल के कमिश्नर अरविंद दीप ने संदिग्ध आतंकी के बारे में बताया कि:
अब्दुल सामी 23 साल का है. वो दुबई गया था और वहां से उसे कराची भेजा गया. जनवरी 2015 में वो अब्दुल रहमान नाम एक शख्स के संपर्क में आया. रहमान सामी को आगे का काम समझाता उससे पहले ही गिरफ्तार हो गया. इनमें से ज्यादातर गिरफ्तार हो चुके हैं.
फिलहाल तो पुलिस ने इस बारे में कुछ नहीं बताया है कि उन्हें ये कैसे पता चला कि अब्दुल सामी अलकायदा से जु़ड़ा है. पुलिस ने इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी कि वो कब से इन्हें ट्रैक कर रहे हैं और उनके बैकग्राउंड की पुख्ता जानकारी उन्हें कैसे मिली.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)